एक्सएलआरआई जमशेदपुर में कोरोना काल के बाद कारपोरेट की कार्यशैली में आए बदलाव पर मंथन किया जाएगा। इसके लिए 15 अप्रैल को एचआर कॉन्क्लेव सिंक्रोनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वर्कप्लेस 2.0 और न्यू नॉर्मल की विविधता पर कॉरपोरेट विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इसमें एचआर के दृष्टिकोण से आए बदलावों की चर्चा की जाएगी। बदला हालात में एचआर के क्षेत्र में देश-दुनिया में तेजी से आ रहे बदलाव और व्यापकता पर इसमें बात की जाएगी।
आयोजन एक्सएलआरआई-एक्सओएल की ओर से किया जा रहा
इस कॉन्क्लेव में चार सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बिजनेस जगत के स्थापित नाम एचआर की बदलती और व्यापक होती दुनिया की जानकारी साझा करेंगे। इस कॉन्क्लेव का आयोजन एक्सएलआरआई-एक्सओएल की ओर से किया जा रहा है। गौरतलब हो कि जब अभूतपूर्व महामारी के दौरान जब देश-दुनिया वर्चुअल मोड के लिए मजबूर हुई थी, तो उस समय एक्सएलआरआई ने एक्सओएल कोर्स लांच कर अपनी तरह का पहला 2-वर्षीय ऑनलाइन स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रम सफलतापूर्वक लॉन्च किया था।
कोरोना काल के कारण शुरु हुए एक्सएलआरआई एक्सओएल -पीजीडीएचआर की ओर से आयोजित इस कान्क्लेव में मुख्य वक्ता अमित सचदेव होंगे। सचदेव टाटा बिजनेस के डेटा इंटेलीजेंस मामलों के चीफ पीपल ऑफिसर हैं। उनके साथ हनीदीप सिंह (सीनियर डायरेक्टर- एचआर-पांडो), योगेश कुमार शर्मा (ग्लोबल लीडर टीए- ईबी). देबजीत भट्टाचार्य (हेड एचआर – पाइन लैब्स), तिलक दास (वाइस प्रेसिडेंट- एचआर- रिलायंस ट्रेंड्स वर्कप्लेस) भी व्याख्यान देंगे।ये सभी वर्कप्ले : 2.0 विषय पर व्याख्यान देंगे। दूसरे पैनल डिस्कशन में मेजर (सेवानिवृत्त) दीप्ति तिवारी (सीएचआरओ एचसीजी ग्लोबल एंटरप्राइज), शांतनु धर (सीएचआरओ हिंदुस्तान पावर), नितिन नाहटा (सीएचआरओ गेम्सक्राफ्ट) और शांतनु दास (सीएचआरओ एमवे) न्यू नॉर्मल की विविधता पर व्याख्यान देंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!