शहरी जलापूर्ति को लेकर चाईबासा नगर परिषद सभागार में कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड पार्षदों और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता की संयुक्त बैठक बुधवार को हुई। जिसमें विशेष रूप से विधायक दीपक बिरुवा भी मौजूद थे। बैठक में सभी ने शहरी जलापूर्ति की लेटलतीफी और अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की।
पार्षदों ने अपने क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति संबंधित समस्याओं को रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर दूर करने का आग्रह किया। बैठक में पाया गया कि आज भी विभिन्न वार्डों के गली, टोलों में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। वहीं बहुत लोगों को पेयजल आपूर्ति का नया कनेक्शन भी नहीं मिल पाया है।
बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने सभी पार्षदों की समस्या सुनने के बाद विभाग को हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया। संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेदारी के साथ समस्या दूर करने की हिदायत दी। विधायक ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए ही है।
विभाग को भी अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। पेयजलापूर्ति समस्या संबंधित हेल्पलाइन नंबर 7903000784 कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार, 8969143925 सहायक अभियंता राम उरांव का है। विधायक बिरुवा ने बैठक में शहरी जलापूर्ति योजना की कार्यकारी एजेंसी सह ठेकेदार की अनुपस्थिति पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि जनहित मामले पर एजेंसी की उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। विधायक ने ठेकादार को फोन पर फटकार लगाई और जलापूर्ति संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्णय
बैठक में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कहा गया कि जिनका भी कनेक्शन है, वे अपने घर में पाइप अंदर कर लें। अन्यथा अनदेखी किए जाने पर कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा। वहीं जिनका नया कनेक्शन नहीं हुआ है, ऐसे लोगों का सर्वे कर कनेक्शन दिया जाएगा।
जो भी हाउस कनेक्शन छुटा है, उसे एक सप्ताह के भीतर पूरा करने की बात कही गई। कार्यपालक अभियंता ने बैठक में बताया कि अप्रैल माह में पाइपलाइन का अप्रूवल मिल जाएगा।
बैठक में पीएचडी कार्यपालक अभियंता जोसन होरो, कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार, पार्षदों में मुमताज अहमद, नीतेश दोदराजका, हृदय शंकर बिरुवा, लक्ष्मी कच्छप, जेबा फरहत, रबिया खातून, निर्मला लकड़ा, गंगा कारवा, विष्णु चिरानियां आदि मौजूद थे।
बैठक में उठाए गए मुद्दे
मेरीटोला में पाइपलाइन बिछाई गई है, पर कनेक्शन नहीं। वार्ड 14 में कुछ जगहों पर पाइपलाइन बिछाना बाकी है। वार्ड 8 में मजार गली, हसन गली, नीचे टोला में पाइप नहीं बिछाया गया है। वार्ड 7 में 16 घरों को कनेक्शन नहीं मिला है। एक ही जगह से दर्जनों कनेक्शन देने से परेशानी। वार्ड 9 में मेन रोड में पाइप लीकेज। घसिया गली में पाइप नहीं बिछाया गया है। वार्ड 18 के मिशन कंपाउंड में पाइप बिछाने का काम बाकी। नीमडीह में पानी का प्रेशर बहुत कम है, पानी बेकार बह रहा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!