दयावती मोदी पब्लिक स्कूल (C.B.S.E AFFILITED) ह्यूमिद चांडिल स्थित २६ वर्ष से चल रहा है| आज के समय को देखते हुए एवं शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकी एवम् नई सोच के साथ हमलोग दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में हर सुविधा देकर शिक्षा को आगे बढ़ा रहे है |
कक्षा ११ वी एवं १२ वी बच्चों के लिए विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों के द्वारा पढ़ाये जाने के लिए अतिरिक्त SUBJECT EXPERTS जमशेदपुर से नियुक्त किए गए है, इसमें MATH, CHEMISTRY, BIOLOGY, PHYSICS विषय की विशेष रूप से तैयारी कराई जा रही है | प्रायः देखा जा रहा है की बच्चे कोचिग ज्वाइन करने के लिए बाहर जा रहे हैं , हमने जमशेदपुर से नामी SUBJECT EXPERTS को D.M.P.S में ही नियुक्त किये हैं ताकि बच्चों को चांडिल से बाहर न जाना पड़े|
PREES CONFERENCE के माध्यम से मैं PRINCIPAL शम्पा बनर्जी अभिवावकों से यही अपील करना चाहती हूँ कि हमारे स्कूल की इस व्यवस्था को अवश्य ध्यान दें एवं विस्तृत जानकारी स्कूल OFFICE से प्राप्त करे ताकि बच्चे विद्यालय में दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके|
हमारे विद्यालय में पुस्तकालय प्रोयोगशाला विज्ञान, कंप्यूटर, प्लेग्राउंड स्पोर्ट्स (इंडोर, आउटडोर) को और विस्तृत कर रहे हैं | इसके साथ २१ वीं सदी के कौशल को लागू करते हुए शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ा रहे हैं| विद्यालय की शिक्षा प्रणाली को विकसित करने के लिए तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में N E P 2020 को पूरी तरह लागू किया गया है, तथा प्रायोगिक विज्ञान शिक्षा प्रक्रिया के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जा रही है|
दूर के बच्चों के लिये तथा शिक्षा का माहौल देने के लिए D.M.P.S में पिछले वर्ष से छात्रावास प्रारम्भ किया गया है , जिसमे बच्चों को उच्च कोटि का खाना मिलता है, तथा उनके मनोरंजन के साधन खेलकूद, इनडोर, आउटडोर की व्यवस्था की गई है एवं इसके साथ-साथ शाम को अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से पढ़ाया जा रहा है| जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके |
D.M.P.S में पढाई को आकषर्क बनाने के लिए स्मार्ट क्लास को और बढाया जा रहा है |
अभिवावकों के अनुरोध पर छोटे बच्चों के लिए चांडिल सनसिटी में D.M.P.S की जूनियर शाखा खोली गई है जिसमे PRE NUR,NUR, LKG, UKG के बच्चों को आधुनिक तकनीकी द्वारा शिक्षा दी जा रही है वहाँ भी SMART CLASS प्रारम्भ होने जा रहा है | विधालय की सुरक्षा तथा शिक्षक, स्टाफ़ एवं बच्चों को निरीक्षण C.C.T.V CAMERA द्वारा किया जाता है | पूरी स्कूल C.C.T.V CAMERA के निरीक्षण में है, तथा २४ घंटे सुरक्षागार्ड मोजूद रहता हैं|
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!