चक्रधरपुर रेल डिवीजन के टाटानगर समेत 9 छोटे-बड़े ग्रामीण स्टेशनों पर 21 लिफ्ट लगाई जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने सुगम्य भारत अभियान के तहत स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने का आदेश दिया है। टाटानगर स्टेशन पर सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अभी लिफ्ट की सुविधा है। नए फुट ओवरब्रिज पर प्लेटफॉर्म के लिए लिफ्ट की सुविधा होगी। टाटानगर में एक, चक्रधरपुर, सीनी, राजखरसावां, गम्हरिया, चाईबासा, डांगुवापोसी, बड़ाजामदा, जिरुली, राजगांगपुर और पानपोस में 2-2 लिफ्ट लगाने की योजना है। इसके लिए एजेंसियों से निविदा ली गई है।
रैक की कमी से रद्द रही टाटा-दानापुर व कटिहार एक्सप्रेस
कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण प्रभावित हुई रेल सेवा के सामान्य होने में एक-दो दिन का और समय लगेगा। रैक की कमी के कारण मंगलवार को टाटा-दानापुर एक्सप्रेस रद्द रही। दोपहर बाद रेलवे ने सर्कुलर जारी कर 28182 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस को भी रद्द करने की घोषणा की। दरअसल कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण लंबी दूरी के ट्रेनों के रैक अलग-अलग स्टेशनों पर खड़े होने से इसके पूर्ववत संचालन में समस्या आ रही है।
कल टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच
यात्रियों की भी़ड़ को देखते हुए गुरुवार को 18111 टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22894 हावड़ा-शिरडीसाईं एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। 14 अप्रैल को 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस और 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
आज बदले मार्ग से आएगी जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत रेणुकूट और झारकोस स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का मार्ग बुधवार को बदलेगा। बुधवार को जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस मुगलसराय से चुनार-गढ़वा रोड होकर टाटानगर आएगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी।
कल रद्द रहेगी गीतांजलि समेत 4 ट्रेन
दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ने रैक की कमी बताते हुए बुधवार को चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस, 12860 हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, 12768 सांतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस और 12102 शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस शामिल हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!