जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में रविवार को देर शाम दो गुटों में झड़प के बाद पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती बरती है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह समेत 120 नामजद और सैकड़ों अन्य को आरोपी बनाया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक अभय सिंह समेत कुल 55 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इधर, शास्त्रीनगर में माहौल सामान्य है. मौके पर सुरक्षा बल मोर्चा संभाले हुए है. मस्जिद और मंदिरों के बाहर भी फोर्स की तैनाती की गई है. लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. हालांकि क्षेत्र की सारी दुकानें बंद हैं. सभी को घरों के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है.
Also Read: कुड़मी आंदोलन का असर, ट्रेन ठप तो जमशेदपुर से हवाई जहाज बना सहारा
इधर, पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है. वीडियो के आधार पर आगजनी और फायरिंग करने वालों की पहचान कर पुलिस उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. सिटी एसपी ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों से कई लोगों की पहचान की जा चुकी है. अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का काम किया जा रहा है. वहीं घटनास्थल से अब तक कई परिवार अपने-अपने घर छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं कई परिवार अपना आशियाना छोड़कर अपने रिश्तेदारों के घर शरण ले चुके हैं.
रविवार की देर शाम इफ्तार के बाद शास्त्रीनगर में माहौल बिगड़ गया था. दो गुटों में जमकर झड़प हुई, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच पथराव और हवाई फायरिंग की घटना हुई. एक गुट ने झोपड़ीनुमा दुकान में आग लगा दी. वाहनों में तोड़फोड़ की, घरों में भी पथराव किया. इस दौरान धार्मिक स्थल से भी पथराव किए गए. पथराव से डीएसपी कमल किशोर समेत दर्जन भर जवान घायल हुए थे. लगभग तीन घंटे बाद पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया था. देर रात तक पुलिस ने घरों में घुसकर उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!