कोल्हान के तीनों जिलों के अटल मोहल्ला क्लीनिक को सुदृढ़ करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक करोड़ 6 लाख 90 हजार 400 रुपये का आवंटन किया है। इन पैसों से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिले के 30 अटल मोहल्ला क्लीनिक का संचालन होगा और वहां इलाज से संबंधित संसाधन, दवा आदि जुटाये जाएंगे।
शहरी इलाके में झुग्गी-झोपड़ी और बस्तियों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए 2019 से अटल मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई थी। लेकिन फंड के अभाव में ज्यादातर क्लीनिक बंद हैं। इन क्लीनिक के समुचित संचालन से एमजीएम, सदर अस्पताल में मरीजों का लोड घटेगा, क्योंकि लोगों को उनके घर और बस्ती में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बड़े सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम होगी तो वहां गुणवत्तापूर्ण इलाज हो सकेगा और सभी को बेड मिलेंगे। मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर, नर्स के अलावा सीएचओ की भी तैनाती होगी।
अटल क्लीनिक में मिलेंगी ये सुविधाएं
अटल क्लीनिक में लोगों को चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ मुफ्त में दवा भी मिलेगी। यहां सुबह आठ से दस बजे व शाम में छह से आठ बजे तक चिकित्सक बैठेंगे और मरीजों की इलाज करेंगे। गंभीर बीमारी होने पर मरीजों को सदर, एमजीएम सहित दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। अटल क्लीनिक में ओपीडी, टीकाकरण सेवाएं, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल और परिवार नियोजन की सेवाओं सहित कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। टीबी, मलेरिया की पहचान के लिए बलगम और रक्त नमूना संग्रह, तेजी से फैलने वाली सामान्य बीमारियों के उपचार की सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी।
शहर में कहां-कहां मोहल्ला क्लीनिक : रानीकुदर स्थित धोबी घाट, बारीडीह बस्ती भोजपुर कॉलोनी, भुइयांडीह लाल भट्ठा, गोलमुरी बजरंगनगर सामुदायिक भवन, महानंद बस्ती, जोजोबेड़ा, गुरुद्वारा बस्ती।
किस जिले को कितना आवंटन मिला
पश्चिमी सिंहभूम : 15 लाख 27 हजार 200
पूर्वी सिंहभूम : 64 लाख 90 हजार 600
सरायकेला : 26 लाख 72 हजार 600
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!