“द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसवां” का द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह ऑटो क्लस्टर भवन, आदित्यपूर में आयोजित
–द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसवां का द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह ऑटो क्लस्टर भवन, आदित्यपूर में आज 8 अप्रैल को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर ज़िले के उपायुक्त अरवा राजकमल, विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश समेत जिले के एडीसी, सरायकेला के बीडीओ. मृत्युंजय कुमार, आदित्यपुर नप. के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, राजनगर 17 की ज़िप सदस्य अमोदिनी महतो, झामुमो के केन्द्रीय सदस्य गोपाल महतो, ज़िला जन संपर्क कार्यालय से नंदन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
इस पत्रकार संगठन ने पिछले दो वर्षों में एक माइल स्टोन सेट कर एक दृष्टांत प्रस्तुत किया है-डीसी
उपायुक्त ने प्रेस क्लब को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब कोई संगठन अपने उद्देश्यों को लेकर सच्चे मन से आगे बढ़ता है और समाज हित में काम करता है और उसमें सफल भी होता है। पत्रकार समाज और देश की दशा एवं दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है। ज़िला प्रेस क्लब ने वह कर दिखाया है। उन्होंने कहा,आ”पने महज़ दो वर्षों में एक अलग पहचान बनाई है.” उन्होंने प्रेस क्लब को अपने स्तर से हर मुमकिन सहयोग का अश्वासन दिया। इस अवसर पर ज़िले के पुलिस कप्तान आनंद प्रकाश ने कहा कि इस पत्रकार संगठन ने पिछले दो वर्षों में एक माइल स्टोन तो सेट किया ही है, बल्कि कर एक दृष्टांत भी प्रस्तुत किया है। उन्होंने प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Galwan Veer – The Fighter Ganesh Hansda Movie का मेगा शो अब दुमका में | Mashal News
समारोह में उपस्थित महिला उद्यमी उषा रानी झा, दुर्गेश नंदिनी और आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी अपने संबोधन में प्रेस क्लब की उपलब्धियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी प्रकार निष्ठा पूर्वक और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्य पथ पर गतिमान रहने के लिए शुभ कामनाएं दी।
अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने आगे पूरी निष्ठा और तत्परता से समाज व पत्रकार हित में कार्य करने का वचन दिया
इससे पूर्व क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने पिछले दो वर्षों के कार्यकाल और उस दौर की चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए आगे पूरी निष्ठा और तत्परता से समाज और पत्रकार हित में कार्य करने का वचन दिया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी अतिथियों को अंग-वस्त्र, पुष्प-गुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत व सम्मानित किया गया.
दुर्गेश नंदिनी ने प्रेस क्लब को 101 किलो की फूल माला भेंटकर सम्मानित किया
इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम ज़िला क्षेत्र में कार्यरत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने प्रेस क्लब को 101 किलो की फूल माला भेंटकर सम्मानित किया। अतिथियों के संबोधन के पश्चात् क्लब के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों को उपायुक्त ने शपथ दिलाई और प्रशस्ति-पर दिया गया. इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया। और राष्ट्र गान के साथ समारोह संपन्न हुआ।
समारोह का संचालन कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव रमज़ान अंसारी ने किया।
जमशेदपुर :जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उन्नत छात्रावास सुविधा का उद्घाटन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!