
जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष की अनुशंसा पर 5 करोड़ की लागत से 7.3 किलोमीटर सड़कों को स्वीकृति मिली है। इन सड़कों को स्वीकृति देने के लिये सोमवार की मंत्री बन्ना गुप्ता का अभिनन्दन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर मुख्य सड़क सहित 14 सड़को की स्थिति अत्यंत जर्जर थी, जनता नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर थे। इससे लगभग 1 लाख लोग प्रभावित थे। विगत 6 माह से इन सड़को के निर्माण के लिए संघर्ष किया जा रहा था। उन्होंने समय समय पर इस समस्या से मंत्री बन्ना गुप्ता को अवगत करवाया। अनुरोध पर बन्ना गुप्ता ने गोविंदपुर वासियों के नरकीय स्थिति को समझा और उन्होंने लगभग 5 करोड़ की लागत से 7.3 किलोमीटर सड़क निर्माण की अनुशंसा की जिसमे गोविंदपुर के विभिन्न इलाकों के 14 सड़के आती हैं।
ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा डी पी आर निर्माण कर रांची भेजा गया और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए 31 मार्च को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से इसकी स्वीकृति मिली। जिसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों लोग ढोल नगाड़े के साथ मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर पहुंचे और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया एवं उनका अभिनंदन किया।परितोष सिंह ने कहा किआज का दिन गोविंदपुर के लिए ऐतिहासिक है। सड़क की जर्जर स्थिति के लिए लोग गोविंदपुर आना नहीं चाहते थे । मंत्री बन्ना गुप्ता ने हमारी समस्याओं को गंभीरता से सुन कर हमारी मांगों को मांगते हुए आज जो इन सड़कों का निर्माण के लिए प्रयास किया है उसके लिए हम गोविंदपुर वासी आजीवन उनका आभारी रहेंगे, साथ ही साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवम् गठबंधन के विधायक मंगल कालिंदी जी को भी तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!