स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (झारखंड) की ओर से राज्य भर में संचालित आकांक्षा केंद्रों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार काे जिले के सात केंद्रों पर आयोजित हुई। इन केंद्रों पर मेडिकल के 870 अभ्यर्थियों में से 662 उपस्थित रहे, जबकि 208 अनुपस्थित रहे। इंजीनियरिंग के 930 अभ्यर्थियों में से 727 उपस्थित रहे और 203 अनुपस्थित रहे।
इसके अलावा क्लैट के 155 अभ्यर्थियों में से 109 परीक्षा में शामिल हुए। 46 अनुपस्थित रहे। ऐसे में सभी केंद्रों पर तीनों परीक्षा में कुल 1498 अभ्यर्थी शामिल हुए और 457 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त संपन्न हुई। इस प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्राें काे निशुल्क काेचिंग सरकारी की ओर से दी जाएगी।
सीयूईटी आवेदन में आज रात 11.50 तक सुधार का मौका
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी-2023 के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोल दिया गया है। विद्यार्थी अपने आवेदन में तीन अप्रैल को रात 11.50 बजे तक सुधार कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि खत्म हो गई है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!