को-ऑपरेटिव कॉलेज में कोल्हान छात्र मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राें ने नारेबाजी भी की। छात्राें का कहना था कि हाल के दिनाें में काॅलेज प्रशासन पर कई सवाल उठे हैं, ऐसे में इसकी जांच हाेनी चाहिए। हालांकि जब मोर्च के सदस्य कॉलेज पहुंचे तो प्राचार्य डाॅ अमर सिंह कार्यालय की जगह इंटरमीडिएट की बाेर्ड परीक्षा कराने में व्यस्त थे।
छात्र नेता दीपक पांडे ने कहा कि काॅलेज में खराब पड़े बेंच-डेस्क का टेंडर बगैर नीलामी के हुआ है जाे भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। वहीं कॉलेज ग्राउंड को लेकर जेसीए के साथ किए गए इकरारनामे के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है। छात्राें ने कैंटीन के निर्माण में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया और इस पूरे मामले काे लेकर कुलपति के नाम जांच से संबंधित प्रतिवेदन काॅलेज के दीवार पर चस्पा किया। अपने ऊपर लगे आरोपों पर डाॅ अमर सिंह ने कहा कि वे जब से काॅलेज में आए हैं लगातार काम कर रहे हैं इसलिए कुछ लाेगाें काे यह पच नहीं रहा है।
इकरारनामे का आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है
जिस क्रिकेट ग्राउंड का जेसीए के साथ इकरारनामे का आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है वह इकरारनामा पूर्व प्रिंसिपल डाॅ वीके सिंह ने 2019 में किया था। ऐसे में तथाकथित छात्र बिना तथ्याें की जानकारी के आरोप लगा रहें है। उन्हाेंने कहा – मैं खुद चाहता हूं कि विवि इन आरोपों की जांच करे ताकि आरोप लगाने वाले लाेगाें के खिलाफ मैं मानहानि की कार्रवाई कर सकूं। प्रदर्शन करने वाले छात्राें में दीपक पांडे, शुभम झा, विपिन शुक्ला, साेनू आदि शामिल थे।
छात्राें के इकट्ठा हाेने पर उठ रहे सवाल, कॉलेज में धारा 144 लागू काेअाॅपरेटिव काॅलेज के जिस परिसर के सामने छात्र विराेध प्रदर्शन कर रहे थे, वहां जैक की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट बाेर्ड परीक्षा का केंद्र बनाए जाने की वजह से धारा 144 लागू है। फिर भी दर्जन भर से अधिक छात्र इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। इसकी शिकायत वहां तैनात जवानाें ने साकची थाने में की जिसके बाद पुलिस पहुंची थी।
विवि ने कहा आरोपों से काम नहीं चलेगा साक्ष्य चाहिए
इस पूरे मामले पर काेल्हान विवि के कुलपति ने कहा गया कि अगर किसी छात्र के पास किसी प्रिंसिपल या विवि के किसी भी अधिकारी के पास साक्ष्य है ताे वह लेकर आए हम जांच कराएंगे और कार्रवाई भी करेंगे। लेकिन ऐसे में किसी पर सिर्फ आरोप लगा देने से काम नहीं चलेगा क्याेंकि कार्रवाई साक्ष्य के आधार पर हाेती है, आरोप के आधार पर नहीं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!