जिला परिषद बोर्ड की बैठक बुधवार को सामुदायिक भवन में अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि तालाब मरम्मत के अंतर्गत तालाब नवनिर्माण का कार्य जारी है। अध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि निश्चित तौर पर सभी विद्यार्थियों का बैंक खाता अप्रैल, 2023 तक खोला जाए।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कैंसर, ब्रेन हेमरेज, ब्लड कैंसर जैसी बीमारियों से निजात के लिए लाभ ले सकते हैं। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कन्यादान के लिए 316 लाभुकों को लाभ मिल चुका है।
वहीं, जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लक्ष्य 1207 का अनुमोदन हुआ है, जिसमें 1021 लाभुकों को सरकार द्वारा पशुधन के लिए अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में यथाशीघ्र हस्तांतरित कर दी जाएगी। कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान तक जिले में 29% ही काम पूर्ण हुआ है।
बैठक में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, धनवीर लकड़ा, ज्योतिलाल मांझी, सविता मार्डी, जिंगी हेम्ब्रम, सावित्री बानरा, कालीचरण बानरा, लक्ष्मी देवी, पिंकी मंडल, स्नेहा रानी महतो, सुलेखा हांसदा, अमोदिनी महतो व मालती देवगम, प्रखंड प्रमुख व संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!