जर्जर खंभों व तारों से बिजली विभाग को अवगत कराया
आज आम आदमी पार्टी की जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्र के राजीव रंजन ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग जुगसलाई के हितकू पंचायत में बिजली वितरण व्यवस्था व उससे जुड़े बुनियादी ढांचों का मुआयना किया। अपने अभियान के दौरान उन्होंने अनेक जगहों पर ऐसे कई खंभों व तारों को चिन्हित किया जो जर्जर अवस्था में किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। हितकू की मुख्य सड़क पर एवं कदमा डुंगरीटोला जलमीनार के समीप ऐसे कुछ खंभे हैं जिन्हें तत्काल बदला जाना चाहिए। अपने सर्वेक्षण के उपरांत राजीव ने अपने साथी जिला मीडिया प्रभारी बिपलब कर, जुगसलाई विधानसभा सचिव लक्ष्मण हेम्ब्रम, रमेश कुमार, राजबान सिंह, गोविंद जोरा, भीम हेम्ब्रम, सुनील व शंभू के साथ विद्युत विभाग जा कर कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया तथा दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने वाले इन खम्भों को तत्काल बदले का आग्रह किया।
कार्यपालक अभियंता ने संज्ञान लेकर तुरन्त ज़रूरी कार्रवाई का दिया आश्वासन
राजीव रंजन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर कार्यपालक अभियंता ने संज्ञान लेकर तुरन्त ज़रूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि चंद दिनों पहले ही बिजली की तार टूट कर गिरने से एक महिला की मृत्यु भी हो गई थी। अतः क्षेत्र के लोगों में काफी डर व्याप्त है। हितकू पंचायत के निवासियों ने राजीव के इस कार्य की सराहना की तथा उनका भरपूर सहयोग भी किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!