
संसद के सेंट्रल हॉल में आज, बुधवार को कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई है। इसमें कांग्रेस पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने हिस्सा लिया है। बैठक के दौरान पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर आलोचना करते हुए कहा कि आइए उन 700 किसानों का सम्मान करें, जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। मोदी सरकार किसानों और आम लोगों के प्रति असंवेदनशील है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से हर परिवार का मासिक बजट बढ़ता जा रहा है। बैठक के दौरान श्रीमती गांधी ने आगे कहा, “हम सीमा मुद्दों पर संसद में पूर्ण चर्चा की मांग करते हैं।“ वहीं 12 सांसदों के निलंबन पर गांधी ने कहा कि यह अस्वीकार्य है। कांग्रेस निलंबित सांसदों के साथ खड़ी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से कहा, “महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट, चीन के कब्जे सबकी जड़ एक ही है- मोदी सरकार का अहंकार, मित्र-प्रेम व विफलता। अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने के साथ ही हम कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के मुद्दों को सुलझा रहे हैं- जन के मन की बात सुन रहे हैं।“
लोकतंत्र की प्रकृति यह है कि इसमें सरकार की स्वस्थ आलोचना हो और सरकार विपक्ष की भी सुने, लेकिन वर्तमान केन्द्र सरकार ने तो जैसे ठान ही लिया हो, कि मनमानी ही करनी है. देश की मौजूदा हालत किसी से छुपी नहीं है, मगर प्रधान सेवक फिर भी दिखावा करने में पीछे नहीं हैं. ऐसे में देश का भविष्य गहन तमस में है.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!