राज्य के पहले महिला विश्वविद्यालय का नया परिसर दाे साल से बन कर तैयार है लेकिन अधिकारियाें की लापरवाही की वजह से अभी भी विवि बिष्टुपुर स्थित पुराने परिसर में ही चल रहा है। बताया जा रहा है कि डेस्क बेंच व अलग अलग विभागाें के कार्यालय नहीं तैयार हाेने की वजह से विवि के नए परिसर का यूज नहीं हाे रहा है और छात्राएं पुराने परिसर में पुराने भवन में ही पढ़ने काे मजबूर हैं।
यह हाल तब है जब विवि के खाते में इसके लिए 13 कराेड़ रुपए से अधिक की राशि पहले से ही माैजूद है। जमशेदपुर महिला काॅलेजाें काे इस शर्त पर महिला विवि में अपग्रेड किया गया था कि यह अपने स्थापना के एक से दाे साल में नए परिसर में शिफ्ट हाे जाएगा। लेकिन स्थापना के चार साल बाद भी यह साढ़े तीन एकड़ में फैले अपने पुराने परिसर में ही संचालित हाे रहा है। यह यूजीसी के के नियमाें का भी उल्लंघन है क्याेंकि किसी भी विवि के संचालन के लिए कम से कम 25 एकड़ जमीन हाेना अनिवार्य है। साथ ही इसमें हर प्रकार की सुविधाएं छात्राओं के लिए हाेनी चाहिए।
नए परिसर में शिफ्टिंग की प्रक्रिया नहीं शुरू हाे पा रही
कुलपति नियुक्त नहीं हाेने की वजह से नए परिसर में शिफ्टिंग की प्रक्रिया नहीं शुरू हाे पा रही है। लेकिन पिछले वर्ष जून में अंजिला गुप्ता काे विवि का नया कुलपति बनाया गया एेसे में उनका कार्यकाल भी करीब 8 महीने से अधिक हाे गया। लेकिन महिला विवि पुराने परिसर में ही संचालित हाे रहा है। इसकी वजह से यहां नामांकित छात्राएं अब खुद काे ठगा महसूस कर रही हैं और कराेड़ाें रुपए का विवि परिसर बनने के बाद भी ताले में बंद है। महिला विवि की 30 जनवरी काे हुई सिंडिकेट की बैठक में सिदगोड़ा कैंपस की तकनीकी जरूरतों को सामने रखते हुए इसके अन्तर्गत कैंपस के आइसीटी कार्यों को शीघ्र पूरा करने करने संबंधी निर्णय लिया गया था।
विवि, उच्च शिक्षा विभाग व रूसा में घूम रही फाइल
नए परिसर में शिफ्ट नहीं हाेने की मुख्य वजह रूसा व उच्च शिक्षा विभाग से डेस्कबेंच अन्य उपकरण लगाने की स्वीकृति मिलने में देरी है। इससे संबंधित प्रस्ताव 2021 से ही विवि की ओर से रूसा व उच्च शिक्षा विभाग काे भेजा जा रहा है। लेकिन काेई न काेई तकनीकी वजह बताकर दाेनाें विभाग प्रस्ताव में संशाेधन के लिए फाइल विवि काे भेज देते हैं। हाल में विवि ने प्रस्ताव भेजा है जिसे स्वीकृति मिलने की बात कही जा रही है और इसके आधार पर टेंडर जारी करने की बात हाे रही है। लेकिन हकीकत यह है कि अभी विवि में कोई कार्य नहीं हाे रहा है।
जमशेदपुर महिला विवि जल्द ही नए भवन में शिफ्ट हाेगा। यहां जाे भी कार्य हाेने है उसके लिए टेंडर जारी करने का निर्देश विवि काे दिया गया है। इससे संबंधित फंड पहले ही स्वीकृत है। ऐसे में अब सिर्फ कार्य हाेना बाकी है। इसके बाद विवि नए परिसर में शिफ्ट हाे जाएगा। – राहुल पुरवार, उच्च शिक्षा सचिव
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!