जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभुकों को समय पर सही मात्रा में राशन मिले, इसको लेकर जिले भर की राशन दुकानों का उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में पिछले एक माह से ही औचक जांच की जा रही है। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ व सीओ को 5-5 पीडीएस दुकानों की जांच तथा लाभुकों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं।
इस क्रम में लगातार दूसरे दिन प्रखंडों के वरीय प्रभारी धालभूम के एसडीएम पीयूष सिन्हा ने पटमदा, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा ने घाटशिला, एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह ने बहरागोड़ा, एडीसी जयदीप तिग्गा ने जमशेदपुर, डीएसओ राजीव रंजन ने गुड़ाबांदा, एसओआर दीपू कुमार ने बोड़ाम, डीसीएलआर रवीन्द्र गागराई ने डुमरिया, डीटीओ दिनेश रंजन ने मुसाबनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग ने धालभूमगढ़ के अलावा सभी बीडीओ, सीओ एवं कार्यपालक दण्डाधिकारियों ने शनिवार को जन वितरण प्रणाली दुकानों की औचक जांच की। इन सभी अधिकारियों ने मिलकर 55 पीडीएस दुकानों की जांच की।
ऑनलाइन स्टॉक एवं वास्तविक स्टॉक की जांच
निरीक्षण के क्रम में पीडीएस दुकानों में ऑनलाइन स्टॉक एवं वास्तविक स्टॉक की जांच, कार्डधारियों को मिलने वाली राशन की मात्रा, गुणवत्ता की जानकारी लेने के साथ-साथ पीडीएस दुकानों को गुलाबी रंग से रंगने, दुकान के बाहर लाभुकों की सूची लगाने, सूचना पट्ट में फोर्टिफाइड चावल को लेकर जागरूकता, जनशिकायत पंजी रखने, मुफ्त राशन वितरण की जानकारी प्रदर्शित की गई है या नहीं, इसकी जांच की गई।
साथ ही मापतौल मशीन का ईपॉश मशीन से कनेक्शन है या नहीं, मृत या स्थानांतरित लाभुक का नाम राशन कार्ड से हटाने में प्रगति, अपवाद रजिस्टर से राशन उठाने वाले लाभुकों का सत्यापन, सभी लाभुकों की आधार सीडिंग (मुखिया का आधार सीडेड है पर अन्य सदस्यों को नहीं होने की स्थिति में) तथा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की गई। कुल छह पेज की रिपोर्ट भरकर अफसरों को जमा करना है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!