हथियार गोली रखकर ब्राउन शूगर की खरीद-बिक्री करने की पुष्टि
मानगो थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 मार्च को यह सुचना प्राप्त हुई थी कि दाईगुट्टु कावेरी रोड स्थित शीतला मंदिर के पास करन – साव के घर में दो व्यक्ति हथियार गोली रखकर ब्राउन शूगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई की गई, तो दो व्यक्ति (1) रौशन कुमार साव एवं (2) गौरव दास को अवैध जिन्दा कारतूस, कुल 15 पुडिया ब्राउन शूगर एवं ब्राउन शूगर का हिसाब किया हुआ कॉपी पकड़ा गया। इस संदर्भ में पुअनि. शशि शंकर कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर मानगो थाना कांड सं0-61/23, दिनांक 08.03.2023 धारा-17(a)/21 (a)/22 (a) Ndps Act & 25 ( 1-B )a/26/35 Arms Act. दर्ज किया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता
1. गौरव दास, उम्र 27 वर्ष, पिता सुरेश दास, पता शिव मंदिर लाईन फुटबॉल मैदान, न्यु – ओलीडीह, थाना- ओलीडीह, जिला पुर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर –
2. रौशन कुमार साव, उम्र 20 वर्ष, पिता मोहन साव, पता गणेश मैदान, जे०पी० रोड बागबेड़ा, थाना बागबेड़ा, जिला पुर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर –
जप्त सामान का विवरण
1 315 का तीन जिन्दा कारतुस ।
2. दो मोबाईल ।
3. कुल दो हजार तीन सौ नब्बे रुपया (2390/-)।
4. कुल पन्द्रह मुड़िया ब्राउन सुगर ।
5. ब्राउन सुगर का हिसाब किया हुआ एक कॉपी।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. रौशन कुमार का आपराधिक इतिहास:-आजाद नगर थाना कांड सं0 – 95/21, दिनांक 387/307/120बी/506/34 भा0द0वि एवं 27 आर्म्स एक्ट 10.09.2021, धारा 2. मानगो थाना कांड सं0 278/21, दिनांक 12.09.2021 धारा- 323/379/41/504/506 भा०द०वि.
2. गौरव दास का आपराधिक इतिहास:- मानगो ( ओलीडीह थाना कांड सं0 188/20, दिनांक 21.07.20, धारा- 307/353/427/504/34 भा०व०वि एवं 3 सरकारी संपति निवारण अधि0 1984
मानगो ( ओलीडीह थाना कांड सं0 281/ 21, दिनांक 13.09.21, धारा-25(1-B)a/26/35(6)/25(1-A)/35 3m yazı
मानगो ( ओलीडीह ) थाना कांड सं0 157/17, दिनांक 13.09.21, धारा-25(1-Ba/26/35 (6) / 25 (1-A) / 35 आर्म्स एक्ट । 4. मानगो ओलिडीह ओ०पी० कांड संख्या- 374/21 दि0 27/11/2021 धारा 25(1- (b)a/26/35 आर्म्स एक्ट।
बिहार:सैन्य अभ्यास के दौरान फायरिंग रेंज के बाहर गिरा गोला, 3 ग्रामीणों की मौत
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!