लगभग 45 मिनट तक सिसोदिया पर ईडी के सवालों की बौछार करता रहा
केन्द्र की भाजपा नीत सरकार अपने हर दांव आज़मा रही है केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं पर दबाव बनाने के लिए. लगातार दिल्ली में वह तमाम जांच एजेंसियों को लगा रखा है. हालांकि ऐसा पहले भी विपक्षी दलों के साथ सत्ताधारी दल करता रहा है, लेकिन वर्त्तमान दौर में ऐसा लगता है कुछ ज़्यादा ही उतावलापन दिख रहा है. अगर सही में सिसोदिया गलत हैं, तो सज़ा के हकदार हैं, लेकिन क्या केन्द्र ऐसे मामलों में थोड़ी भी तटस्थता बरत सकती है /
दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया से गुरुवार को तिहाड़ जेल में प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी बार पूछताछ की. लगभग 45 मिनट तक सिसोदिया पर ईडी के सवालों की बौछार करता रहा. फिर उनको गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सीबीआई के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. 7 मार्च को भी ईडी ने तिहाड़ जेल में सिसोदिया से 6 घंटे तक पूछताछ की थी.
ईडी को सिसोदिया से पूछताछ के लिए तीन दिन का वक्त मिला था
उनसे सबसे पहले पूछा गया कि 100 करोड़ की रिश्वत के बारे में आप क्या जानते हैं? दूसरा सवाल रहा कि आबकारी नीति में बदलने के पीछे क्या वजह थी? ईडी को सिसोदिया से पूछताछ के लिए तीन दिन का वक्त मिला था. फिलहाल 20 मार्च तक सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल की सेल नंबर एक में रखा गया है. लगता है तमाम केन्द्रीय जांच एजेंसियां हाथ धोकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पीछे पड़ गई है. ऐसे में सवाल यह उठता है, कि क्या भाजपा नीत राज्यों में घोटाले नहीं हो रहे हैं ?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!