एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए ट्रेन सबसे सस्ता और सुरक्षित माध्यम माना जाता है. ट्रेन हर दिन करोड़ों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. इसलिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. भारत में ट्रेनें अपना सफर कुछ घंटों से लेकर कई दिनों में पूरा करती हैं. जी, हां, आपने सही पढ़ा. भारत में ऐसी ट्रेन भी चलती है, जिनको अपना सफर पूरा करने में 4 दिन लगते हैं. भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन (Indias longest train Train) डिब्रुगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस में अगर आप यात्रा करेंगे तो आपको पूरे 75 घंटे इस ट्रेन में बिताने होंगे.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से असम के डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली विवेक एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे ने 19 नवंबर, 2011 को शुरू किया गया था. यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी और सबसे ज्यादा समय तक यात्रा करने वाली ट्रेन है. यह तिरुवनन्तपुरम, कोयंबटूर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, कटक और जलपाईगुड़ी जैसी मशहूर जगहों से गुजरती है. यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती है. रविवार को यह डिब्रुगढ़ से शाम को 7 बजकर 25 मिनट पर चलती है और बुधवार रात दस बजे कन्याकुमारी पहुंचती है. इसी तरह गुरुवार को विवेक एक्सप्रेस शाम को 5 बजकर 20 मिनट पर कन्याकुमारी से चलती है और रविवार को रात 8 बजकर 50 मिनट पर डिब्रुगढ़ पहुंचती है.
4234 किलोमीटर का सफर
डिब्रुगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस ट्रेन 4234 किलोमीटर का सफ़र तय करती है. इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं. इसमें एसी टायर 2 और 3 कोच के साथ ही स्लीपर और जनरल कोच भी लगे हुए हैं. डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच एसी 2 का किराया 4,450 रुपये है. वहीं एसी 3 का किराया 3,015 रुपये और स्लीपर का किराया है 1,185 रुपये है.
9 राज्य, 59 स्टेशन
डिब्रुगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस ट्रेन अपने रास्ते में कुल नौ राज्यों को पार करती है. 59 स्टॉप के साथ ट्रेन असम, नगालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर जाती है. सफर के एक भाग में डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है तो दूसरे में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाता है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!