एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड की आईसीयू में रविवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। आईसीयू में लगे पंखे में अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। हादसे के समय आईसीयू में पांच मरीज भर्ती थे। आग लगने के बाद पंखा टूटकर मरीज के बेड के बगल में गिरा। इससे मरीज बाल-बाल बच गया।
पांचों मरीजों को परिजनों ने बरामदे में शिफ्ट किया
आनन-फानन में आईसीयू में भर्ती पांचों मरीजों को परिजनों ने बरामदे में शिफ्ट किया। सूचना पाकर अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन राजेश प्रसाद सिन्हा मौके पर पहुंचे और बिजली वायरिंग की जांच की। उन्होंने बताया कि पंखा का मोटर जलने से आग लगी। आईसीयू का पंखा 24 घंटे चलता है, इस कारण मोटर गर्म हो गया और आग लग गई। हालांकि, मरीजों को नुकसान नहीं हुआ। आईसीयू की वायरिंग और उपकरणों की जांच की जा रही है, ताकि फिर से इस तरह का हादसा न हो। जांच के बाद वहां मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा।
परिजनों ने खुद मरीजों को बाहर निकाला
हादसे के बाद आईसीयू में अफरातफरी मच गई। परिजन समर कर्मकार ने बताया कि आग लगने के बाद अस्पताल का कोई कर्मी मदद के लिए नहीं आया। मरीजों को उनके परिजनों ने किसी तरह आईसीयू से बाहर निकाला और बरामदे पर लगे बेड पर शिफ्ट किया। डॉक्टर और नर्स मरीजों की जांच तक करने नहीं आए। बरामदे में मरीजों के बेड के ऊपर बिजली के बॉक्स लगे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
जलने की गंध की सूचना पर नर्स ने स्वीच को ऑफ किया
आईसीयू में भर्ती मानगो निवासी मरीज के परिजन सोनी ने बताया कि कमरे में अचानक कुछ जलने की गंध आ रही थी। इसकी सूचना नर्स को दी गई। नर्स ने सारे स्विच ऑफ कर दिए। इसके बाद भी गंध नहीं जा रही थी। कुछ देर बाद एक पंखे में आग लग गई और वह टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। इससे एक मरीज बाल-बाल बच गया। पंखा मरीज की बेड के बगल में जाकर गिरा।
लगातार पंखा चलने से उसका मोटर जल गया था, जिससे आग लगी। इसमें मरीजों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। राजेश प्रसाद सिन्हा, हेड इलेक्ट्रिशियन, एमजीएम अस्पताल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!