इसमें विश्व भर के कई वक्ताओं की भागीदारी रहेगी
होटल रेडिशन ब्लू में जी 20 की बैठक आज से शुरू होगी। रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग सम्मेलन में ‘सतत ऊर्जा के लिए सामग्री’ विषय पर चर्चा होगी। इसमें विश्व भर के कई वक्ताओं की भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्रीवारी चंद्रशेखर करेंगे। प्रारंभिक टिप्पणी महानिदेशक, सीएसआईआर और सचिव, डीएसआईआर डॉ एन कलैसेल्वी करेंगे, जबकि संबोधन डॉ वीके सारस्वत और डॉ जी सतीश रेड्डी वैज्ञानिक सलाहकार देंगे।
‘सतत ऊर्जा के लिए सामग्री‘ विषय पर चर्चा करेंगे महेश गोदी
मिली जानकारी के मुताबिक सम्मेलन का पहला सत्र सुबह 10 : 45 बजे प्रारंभ होगा। इसमें ‘ऊर्जा सामग्री और उपकरणों से संबंधित 21वीं सदी की चुनौतियां’ विषय पर चर्चा होगी। इसकी अध्यक्षता डॉ. आर गोपालन करेंगे। प्रो. विजयमोहन के पिल्लई ‘सतत ऊर्जा भंडारण के लिए स्मार्ट सामग्री की आवश्यकता’ पर चर्चा करेंगे। महेश गोदी ‘सतत ऊर्जा के लिए सामग्री’ विषय पर चर्चा करेंगे। डॉ राहुल वालावलकर ’21 वीं सदी में स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी नवाचार में तेजी लाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी’ पर बात करेंगे।
पूर्वाह्न 11 : 30 बजे से द्वितीय सत्र
पूर्वाह्न 11 : 30 बजे से द्वितीय सत्र में ‘सौर ऊर्जा उपयोग और फोटोवोल्टिक प्रौद्योगिकी’ पर चर्चा होगी। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ. अशोक झुनझुनवाला करेंगे। प्रोफेसर सतीशचंद्र ओगले ‘एडवांस इन फोटोवोल्टिक्स: मैटेरियल्स, डिवाइसेस, सिस्टम्स एंड एप्लिकेशन’ पर एक पेपर पेश करेंगे, जबकि मध्य प्रदेश सरकार के सौर ऊर्जा ब्रांड एंबेसडर प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ‘फंडामेंटल्स ऑफ यूजिंग सस्टेनेबलली एनर्जी’ पर बात करेंगे।
Tribal Film Festival by TSF | Mashal News
तीसरे सत्र में ‘हरित ऊर्जा के लिए सामग्री और प्रक्रियाएं‘ विषय पर चर्चा
दोपहर 2 बजे तीसरे सत्र में ‘हरित ऊर्जा के लिए सामग्री और प्रक्रियाएं’ विषय पर सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. राहुल वालावलकर करेंगे। यहां, डॉ आशीष लेले ‘ग्रीन हाइड्रोजन के लिए सामग्री और प्रक्रिया नवाचार’ पर चर्चा करेंगे. डॉ अंजन रे ‘हरित ऊर्जा के लिए सामग्री और प्रक्रियाओं’ के बारे में बात करेंग। जबकि राजीव शर्मा ‘इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में मानकीकरण’ पर एक पेपर प्रस्तुत करेंगे।
चौथे व अंतिम सत्र में होगी पैनल चर्चा
चौथे सत्र में पैनल चर्चा होगी। इसकी अध्यक्षता डॉ. अंजन रे और डॉ. एएस प्रकाश करेंगे। पैनलिस्ट में प्रोफेसर आरआर, डॉ आर गोपालन और अन्य विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके बाद समापन सत्र होगा। सम्मेलन में यूरोपीय संघ और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों सहित सभी जी-20 देशों के 25 विदेशी प्रतिनिधियों के भाग लेंगे और सरकार के विभिन्न वैज्ञानिक विभागों से विशेष आमंत्रितों के रूप में लगभग 35 शीर्ष विषयों के विशेषज्ञों भी सम्मेलन में शामिल होंगे।
कांग्रेस ने थिंक-टैंक सीपीआर का लाइसेंस निलंबित करने के लिए केंद्र की खिंचाई की: ‘उत्पीड़ित …’
‘हिन्दुस्थान समाचार’ से साभार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!