सर्वजन पेंशन का लाभ देने के लिये शहरी क्षेत्र में किया जा रहा घर घर सर्वे, छूटे हुए योग्य लाभुकों का ऑन स्पॉट आवेदन भरा जा रहा
एक भी योग्य लाभुक पेंशन का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे, पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे-डीसी
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन पेंशन योजना जून 2022 में लागू हुई। इस योजना को लागू होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कुल 40429 लाभुक इस नई पेंशन योजना से जुड़ चुके हैं, जिसमें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के 24117, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 12397, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के 3162, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 732 और एचआईवी/एड्स पीड़ित सहायतार्थ पेंशन योजना 21 के लाभुक शामिल हैं।
जिले के पेंशन के कुल लाभुकों की संख्या हुई 119691
राज्य में सर्वजन पेंशन योजना लागू होने के बाद जिला में कुल पेंशनधारकों की संख्या बढ़कर 119691 हो गई है। जून 2022 से पूर्व जिला में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के 42529, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 19563 स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के 11088 मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 5420 और एचआईवी/एड्स पीड़ित सहायतार्थ पेंशन योजना 599 पेंशनधारी थे।
इस प्रकार अब जमशेदपुर जिला में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के 66709 मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 31960 स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के 14250 मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 6152 और एचआईवी एड्स पीड़ित सहायतार्थ पेंशन योजना 620 लाभुक हैं।
सभी योग्य को पेंशन दे रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री की यह दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि समाज के प्रत्येक योग्य को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले बीपीएल की बाध्यता को समाप्त किया गया। अब समाज का कोई भी व्यक्ति जो 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र का वृद्ध हो तथा अन्य पेंशन धारक नहीं हो, समाज की कोई भी परित्यक्त महिला/विधवा/निराश्रित हो, दिव्यांग, आदिम जनजाति का हो, एचआईवी पीड़ित हो, उसे राज्य सरकार पेंशन दे रही है। महीने के पहले सप्ताह में ही पेंशन का भुगतान लाभुक के खाते में किया जा रहा है।
सर्वे के माध्यम से छूटे हुए योग्य लोगों को चिन्हित करने का प्रयास
शहरी क्षेत्र में लाभुकों के कम टर्न आउट तथा वस्तुस्थिति को जानने के लिए जिले की उपायुक्त के निर्देशानुसार घर-घर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के माध्यम से छूटे हुए योग्य लोगों को चिन्हित करने का प्रयास है, ताकि उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सर्वजन पेंशन से जोड़ा जाए। उपायुक्त ने कहा कि जिले में एक भी योग्य नागरिक पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रह जाए, इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी पेंशन के किसी भी आवेदन को प्राथमिकता पर निष्पादन के निर्देश दिये हैं।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!