दुकानदारों से अवैध वसूली के साथ-साथ अवैध पार्किंग वसूली करने का कार्य धड़ल्ले से-अप्पू
आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जमशेदपुर अक्षेस पर कमीशनखोरी का अड्डा बताते हुए इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. अप्पू तिवारी ने कहा कि इससे पूर्व भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया था, कि क्षेत्र में नक्शा विचलन कर कई भवनों का निर्माण हो रहा, जिसे लिखित में चिन्हित कर सूचित किया गया था, लेकिन इनके विशेष पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कामीशन लेकर कार्य में तेजी कर किसी तरह उसे पूर्ण कर दिया जाता है, साथ ही क्षेत्र की मूलभूत सुविधा से भी वंचित कर व्यवस्था के नाम पर लोगों को उजाड़ने, दुकानदारों से अवैध वसूली के साथ-साथ अवैध पार्किंग वसूली करने का कार्य धड़ल्ले से हो रहा है,
…क्योंकि कमीशन दीजिए तो कार्य होंगे !
कई जगह रोड स्ट्रीट लाइट्स नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जगह-जगह सड़क अर्ध रूप से तैयार है. वैसी परिस्थिति में लोग जनप्रतिनिधि से भी गुहार लगाने में संकोच कर रहे हैं, क्योंकि कमीशन दीजिए तो कार्य होंगे, अन्यथा नहीं. कई ऐसी बस्तियां हैं जहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं. लोग भयभीत और भयक्रांत माहौल में जीने को विवश हैं और अक्षेस पदाधिकारी कमीशन खोरी में लिप्त हैं. अप्पू तिवारी ने सवाल किया, ‘क्या कारण है कि अब तक मानगो बस स्टैंड की पार्किंग का टेंडर नही निकला ? इस तरह अपनी जेब भरने के लिए अब तक कितने राजस्व का नुकसान हुआ है, अक्षेस विशेस पदाधिकारी बताएं.’ उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार के नाम पर लोगों का दोहन करने से बाज आए जमशेदपुर अक्षेस, अन्यथा आजसू आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
जमशेदपुर: जिले में लगा शिक्षक दरबार, रोका गया वेतन जारी करने का निर्देश
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!