पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में सोमवार को शिक्षक दरबार का आयोजन किया गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशनुसार इसमें शिक्षकों की शिकायत का निवारण करने के लिए दरबार लगा। इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम ने झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ समेत अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
शिक्षक दरबार में वर्ष 1994 में नियुक्त कनीय शिक्षकों का वेतन वरीय शिक्षकों से अधिक होने पर समतुल्य वेतन का निर्धारण करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस मसले पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि लेखा विभाग से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है। कहा कि संघ को दिए गए तय समय सीमा के अंदर ही वेतन निर्धारण कर दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों ने डीएसई के समक्ष 1 जनवरी 2015 से 30 जून 2016 तक नियुक्त शिक्षकों को सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण करते समय 1 जनवरी 2016 को पुराने वेतनमान में एक वार्षिक वेतन वृद्धि देने के मुद्दे को पुनःस्मारित कराया गया।
इसी के साथ बच्चों के बैंक खाता न खुलने के कारण जिले के 7 शिक्षकों का वेतन स्थगित किए जाने के मुद्दे पर संघ के अनुरोध पर डीएसई की ओर से शिक्षक दरबार में अविलंब वेतन प्रारंभ करने संबंधी पत्र निर्गत किया गया। दरबार में शिक्षकों ने यह मुद्दा भी उठाया कि एक शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों को विभागीय रिपोर्ट बनाने में व्यस्तता के कारण विद्यालय संचालन में कठिनाई होती है। वहां अविलंब शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने की बात कही गई। इसपर संबंधित पत्र निर्गत कर देने की बात जिला शिक्षा अधीक्षक ने कही। उधर इससे पूर्व जिला शिक्षा पदाधकारी निर्मला कुमारी बरेलिया की उपस्थिति में उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!