जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज़ बन जाने के बाद रेलवे द्वारा फाटक बंद कर देने से आम लोगों के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है . लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे फाटक पार कर रहे हैं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के सांसद श्री विद्युत वरण महतो की पहल पर डीआरएम ने रेलवे फाटक का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द फुटओवर ब्रिज बन जाने की बात कही वर्षों पुरानी लाखों लोगों की मांग जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज भले ही बनकर जनता के सुपुर्द कर दिया गया है.
पर रेलवे ओवरब्रिज बनते साथ ही आम राहगीरों महिलाओं छात्रों के समक्ष एक बड़ी समस्या आ गई है. रेलवे फाटक पूरी तरह से बंद कर देने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या तो लोग रेलवे ट्रैक जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं या फिर डेढ़ किलोमीटर चलकर 50 मीटर की दूरी तय कर रहे हैं.
फुटओवर ब्रिज बने इसे लेकर स्थल निरीक्षण किया
लगातार इस मामले को लेकर कई राजनीतिक दलों ने आंदोलन भी किया अंततः जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने डीआरएम के साथ रेलवे फाटक पर किस तरह से फुटओवर ब्रिज बने इसे लेकर स्थल निरीक्षण किया. साथ ही साथ बागबेड़ा के वायरस मैदान में वाकिंग ट्रैक और मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर भी निरीक्षण किया जानकारी देते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जब तक धरातल पर उतर कर स्थिति को समझी ना जाए. तब तक परेशानियां समझ नहीं आएगी उन्होंने कहा रेलवे द्वारा तो कार्य किया जाएगा राज्य सरकार भी इसमें अपना सहयोग करें और जल्द से जल्द फुटओवर ब्रिज आम लोगों के सुपुर्द कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा मैदान का सौंदर्य करण भी किया जाएगा.
डीआरएम अरुण जे राठौर ने कहा कि दोनों स्थलों का निरीक्षण किया गया है फंडिंग की कोई समस्या नहीं है बहुत जल्द फुटओवर ब्रिज का कार्य शुरू किया जाएगा साथ ही उन्होंने बागबेड़ा वायरस मैदान में भी सौंदर्य करण और वॉकिंग ट्रैक के लिए अपनी हामी भरी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!