किसान आंदोलन के समर्थन और एमएसपी के मांग को लेकर किसान आंदोलन एकजुटता मंच के तत्वावधान में कल, 5 दिसंबर को नेशनल हाईवे के किनारे स्थित नारगा गांव के फुटबॉल मैदान में किसान पंचायत लगेगी. आज इसकी तैयारी के लिए कांसीडीह गांव में एक बैठक संपन्न हुई.
बैठक में मुख्यरूप से एमएसपी पर कानून, बिजली संशोधन कानून. झारखंड के किसानों के धान की फसल कैसे एमएसपी पर बिके, इन विषयों पर चर्चा की गई.
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मंच के दीपक रंजीत ने बताया कि किसान पंचायत में मुख्यरूप से छः पंचायटन के किसानों की भागीदारी रहेगी. केन्द्र की मोदी सरकार ने आनन-फानन में तीनों काले कृषि कानूनों को संसद में निरस्त करवा दिया, लेकिन एमएसपी को लेकर किसानों की मांग पर चुप्पी साधे हुए है, इसलिए आन्दोलन जारी रखने का निर्णय किसानों ने लिया है. एमएसपी समेत कई और मांगें हैं, जिनको लेकर आगे आन्दोलन को तेज की आवश्यकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां किसान आंदोलन एकजुटता मंच द्वारा आगे की रणनीति पर गहन चर्चा के लिए कल की यह किसान पंचायत आयोजित की गई है. उन्होंने सभी किसानों और अन्य लोगों से इस पंचायत में शिरकत करने की अपील की है.
बैठक में मुख्यरूप से बंगाल सोरेन, जैकब किस्कु, रूस धीवर, अजित तिर्की, भगवान सिंह, दीपक रंजीत, दुलाल महतो, सुखदेव सिंह, सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!