जमशेदपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में नशा के बढ़ते कारोबार पर संस्था दीनदयाल सेवा संघ एवं सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ ने संयुक्त रूप से रविवार को नशीले पदार्थों ब्राउन शुगर, गांजा, डेंडराइट और नशीली दवाओं जैसी चीजों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में विभिन्न सामाजिक संस्था एवं राजनीतिक दल से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। संस्था के सदस्यों ने हजारों लोगों के संग बारीडीह दुर्गापूजा मैदान से पदयात्रा सह जागरूकता मार्च प्रारंभ कर बारीडीह बाजार एवं बारीडीह मुख्य सड़क के रास्ते पुनः दुर्गापूजा मैदान पहुंचे।
जागरूकता मार्च के पश्चात बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित सभा में एकात्म मानववाद के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छविचित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। जहां वक्ताओं ने नशे के बढ़ते कारोबार एवं इससे बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी एवं समाज के समक्ष उत्पन्न हो रहे खतरे के प्रति लोगों को आगाह किया।
शहर के युवाओं की रगों में नशा बसता जा रहा
सभा को संबोधित करते हुए दीनदयाल सेवा संघ एवं कोशिश -एक मुस्कान लाने की के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने कहा कि ब्राउन शुगर, गांजा, डेंडराइट, स्मैक और नशीली दवाओं के उपयोग से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है और वे अपने लक्ष्य से भटक कर गलत कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में शहर के युवाओं की रगों में नशा बसता जा रहा है। दिनों दिन नशे की जड़ें मजबूत होती जा रही हैं। कभी चोरी छिपे बिकने वाले नशे का सामान, आज गली-मोहल्ले के छोटे दुकानों में धड़ल्ले से बिक रहा है। ऐसे समय में अभिभावक अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखें और उनसे नशे के खतरे एवं समस्याओं पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संस्था ऐसे कार्यक्रम के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे के दुष्परिणाम पर सचेत करेगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!