
दुर्भाग्य की बात है कि इतिहासकारों ने बाबा तिलका को उचित स्थान नहीं दिया-मंगल कालिंदी
शहीद तिलका माझी की 273वीं जयन्ती के अवसर पर डिमना स्थित बाबा तिलका माझी चौक पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। सर्वप्रथम राखल सोरेन ने आदिवासी परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार पूजा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए।उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में बाबा तिलका माझी ने तीर धनुष और अपने कौशल से अंग्रेजों का गोला बारूद का सामना किया। यही कारण है कि अंग्रेज कभी भी समग्र रूप से जंगल इलाकों में शासन नहीं चला पाए। दुर्भाग्य की बात है कि इतिहासकारों ने उन्हें अब तक उचित स्थान नहीं दिया है, जबकि वे प्रथम स्वाधीनता संग्रामी थे। उन्होंने साकची में बिरसा गोलचक्कर में स्थापित भव्य और आदमकद बिरसा मुंडा का मूर्ति की तरह तिलका माझी चौक, डिमना में भी बाबा तिलका माझी की मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया।
बाबा तिलका माझी हमेशा जनमानस के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे-मदन मोहन
बाबा तिलका माझी स्मारक समिति के सचिव मदन मोहन ने कहा कि बाबा तिलका माझी हमेशा जनमानस के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। जल, जंगल, जमीन और प्राकृतिक संसाधनों को कारपोरेट द्वारा अंधाधुंध दोहन और लूट को रोकना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकार व लोकतांत्रिक मूल्य को बचाये रखना है। 5वीं अनुसूची कानून तथा सीएनटी एक्ट कड़ाई से लागू होना चाहिए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष रमेश मुर्मू, सचिव मदन मोहन, डिमना के माझी बाबा दीपक मुर्मू, उलीडील के हातु मुंडा कैलाश बिरुवा, दाईघुटू माझी बाबा बिरेन मुर्मू, तुरियाबेड़ा माझी बाबा सुनील हेम्ब्रम, झामुमो मानगो प्रखंड अध्यक्ष फतेहचंद टुडू, उमर खान, डेमका सोय, दीपक रंजीत, राखल सोरेन, छोटू सोरेन, सूरजु बास्के, परमेश्वर दास, सुनील रजक, सुखदेव सिंह, लखु तंतुबाई, सनातन टुडू, जगदीश गोप, उज्वल दास आदि उपस्थित थे।
जयंती पर विशेष : ऐसे दौर में तिलका मांझी सरीखे देशभक्तों की ज़रुरत

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!