एसएसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को सभागार में जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी के साथ अलग-अलग मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी ने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन, लंबित वारंट और कुर्की आदेश का तामिला पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र की सघन गश्ती व छापेमारी आवश्यक है।
थाना प्रभारी को इसमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए। एसएसपी ने अपराध गोष्ठी के दौरान बैंक तथा एटीएम की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा थाना आने वालों से पुलिसकर्मियों को मधुर भाषा में उनकी समस्या पूछनी चाहिए ताकि लोगों का पुलिस की कार्यशैली पर विश्वास बढ़े।
यात्री सुरक्षा में रहे सतर्क: रेल एसपी
शुक्रवार को ऑनलाइन क्राइम मीटिंग के दौरान टाटानगर रेल एसपी ऋषभ झा ने यात्री सुरक्षा में जवानों को सक्रियता बढ़ाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों से मधुर व्यवहार कर रेल पुलिस को कार्यशैली में सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न थानों में लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करने का आदेश दिया। रेल एसपी ने कहा यात्री सुरक्षा में लापरवाही बर्दास्त नहीं करेंगे, शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!