सांसद ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात
टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा का परिचालन यथाशीघ्र प्रारंभ होगा। इस आशय की जानकारी सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद दी। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मांगों को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की ।
टाटा से पटना के बीच अथवा भुनेश्वर के लिए वंदे भारत ट्रेन से बारे में उनके प्रस्ताव पर भी होगा विचार
सांसद श्री महतो ने रेल मंत्री से टाटा से पटना, टाटा से भुनेश्वर एवं टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा प्रारंभ करने की मांग की थी। रेल मंत्री ने कहा कि वे टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को अपनी सहमति प्रदान करते हैं। साथ ही सांसद श्री महतो से कहा कि वे इस आशय की घोषणा कर सकते हैं । रेल मंत्री ने सांसद श्री महतो को यह भी कहा टाटा से पटना के बीच अथवा भुनेश्वर के लिए वंदे भारत ट्रेन से बारे में उनके प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा ।मुलाकात के क्रम में सांसद श्री महतो ने टाटा से बक्सर रेल सेवा प्रारंभ करने के बारे में अब तक हुई प्रगति के बारे में जानना चाहा।
इस पर रेल मंत्री ने कहा इस दिशा में काफी कुछ काम किया जा चुका है ।उन्होंने वार्ता के दौरान उपस्थित कार्यकारी निदेशक को तत्काल ही ईसीआर के जीएम से बात कर सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश दिया ताकि निकट भविष्य में इस ट्रेन सेवा का शुरुआत किया जा सके ।
दक्षिण भारत यात्रा के लिए टाटा से पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं
इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने टाटा यशवंतपुर एवं टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस के फेरा बढ़ाने के मांग को भी रखा। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत यात्रा के लिए टाटा से पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं और टाटा एलेप्पी ट्रेन की सेवा को स्थगित करने के बाद वहां यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः इन दोनों ट्रेन सेवाओं को और बढ़ाने की जरूरत है। रेल मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को समय सारणी की जांच करने को कहा और साथ में इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
GALWAN VEER – The Fighter Ganesh Hansda (Official Trailer in Santali) Dinesh Hansda, Surendra Tudu
सांसद ने जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर एक फुट ओवर ब्रिज बनाने की बात भी कही
आज वार्ता के क्रम में सांसद श्री महतो ने जुगसलाई क्रॉसिंग पर एक फुट ओवर ब्रिज बनाने की बात भी कही ।उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज बनने के बाद पैदल चलनेवाले लोगों को काफी दूरी तय करना पड़ रहा है। रेल मंत्री ने इस पर अपनी सहमति जताई और दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को इस बाबत निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को भी निर्देश दिया कि वे सांसद के साथ उक्त स्थल का यथाशीघ्र दौरा करें और वहां पर तत्काल फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए ।
सांसद श्री महतो ने रेल मंत्री का इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया है, साथ ही कहा कि जुगसलाई एवं आसपास की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर सचेष्ट हैं और उनका प्रयास है कि यथाशीघ्र फुटओवर ब्रिज धरातल पर आएगा । सांसद श्री महतो ने कहा कि वे संसद के वर्तमान सत्र के प्रथम चरण के समापन के उपरांत यथाशीघ्र उक्त स्थल का दौरा करेंगे।
जमशेदपुर :स्वास्थ्य विभाग की नौकरी में फर्जीवाड़े पर सिविल सर्जन के बयान पर केस दर्ज
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!