जिले में मारवाड़ी समाज की शीर्ष संस्था पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया। बिष्टूपुर स्थित चैंबर भवन में हुए चुनाव में कदमा निवासी व सिंहभूम चैंबर के पदाधिकारी मुकेश मित्तल मारवाड़ी सम्मेलन के नए अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। 813 मतदाताओं में 657 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुकेश मित्तल को 285 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक चौधरी को 208 वोट से संतोष करना पड़ा। वहीं, पवन अग्रवाल 162 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
चुनाव को लेकर समाज के सदस्यों में उत्साह
मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय खेमका ने मुकेश मित्तल के जीतने की घोषणा की। अब मुकेश मित्तल निवर्तमान अध्यक्ष अशोक मोदी का स्थान लेंगे। मित्तल का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। चुनाव को लेकर समाज के सदस्यों में उत्साह दिखा। बिष्टूपुर चैंबर भवन में सुबह 10.30 बजे ही मतदान शुरू हो गया, जो शाम 4.30 बजे तक चला। इसमें 80.81 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान के दौरान तीनों प्रत्याशी अशोक चौधरी, मुकेश मित्तल और पवन अग्रवाल दिनभर चैंबर भवन के बाहर गेट के पास खड़े होकर मतदाताओं का स्वागत करते रहे। वहीं, उनके समर्थक प्रत्याशी टेंट में बैठकर माहौल बनाने क काम कर रहे थे। मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय खेमका ने नियमों को सख्ती से लागू कर चुनाव कराया।
सबके सहयोग के साथ समाज को आगे ले जाएंगे : मित्तल
परिणाम आने के बाद हारे हुए दोनों प्रत्याशी अशोक चैधरी और पवन अग्रवाल ने मुकेश मित्तल को बधाई दी। मुकेश मित्तल ने भी समाज हित में काम करने के लिए हमेशा उनका साथ मांगा। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग के बिना समाज को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। मतदान में दो वोट को रद्द करना पड़ा। सबसे पहले राम रतन खंडेलवाल ने वोट डाला। परिणाम आते ही मुकेश मित्तल के समर्थक एक-दूसरे को बधाई देने लगे।
मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय खेमका, सहायक चुनाव पदाधिकारी महावीर प्रसाद अग्रवाल (अधिवक्ता) के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, जिला महामंत्री अरूण गुप्ता की देखरेख में 13 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति ने मतदान संपन्न कराया। चुनाव संचालन समिति में मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, सौरभ सन्नी संघी, महावीर प्रसाद अग्रवाल, दीपक रामुका अग्रवाल, सीमांत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मनोज पलसानिया, कमलेश अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, सज्जन खेमका शामिल थे।
- जमशेदपुर: कीताडीह गुरुद्वारा में विधायक निधि से लगभग 12 लाख की राशि से होगा शेड निर्माण का शिलान्यास
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!