जल संसाधन विभाग पूरे मेरिन ड्राइव रोड में स्वर्णरेखा नदी के तटबंध की जरूरत के अनुसार निर्माण और मरम्मत कर व्यवस्थित करेगा। इसपर विभाग 50 करोड़ रुपये खर्च करेगा। यह जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता को दी।
विभाग की ओर से मानगो के कुंवर बस्ती में तटबंध का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बन्ना गुप्ता गुरुवार को जिला सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ दोमुहानी एवं मेरिन ड्राइव रोड में नदी के तटीय क्षेत्रों के विकास की भावी योजनाओं की रूपरेखा पर चर्चा कर रहे थे। बैठक के बाद समाहरणालय परिसर में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्वर्णरेखा नदी के वियर एवं स्लुइस गेट भी दुरुस्त किए जाएंगे। उन्होंने विभाग से नदी के किनारे छठ घाट निर्माण कराने के लिए विभागीय अनुमति देने का निर्देश दिया है।
पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित होगा दोमुहानी
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि दोमुहानी को वृहद आकार दिया जाएगा। वहां नए सिरे से सीढ़ियों के निर्माण के साथ-साथ कर्मकांड स्थल, छठ में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण, लोगों के बैठने की व्यवस्था और सभी घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही हरियाली लाने के लिए किनारे-किनारे पौधरोपण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग के तहत नदी में गिरने वाले गंदे पानी को स्टोर कर उसे साफ किया जाएगा। उस पानी का इस्तेमाल पेड़-पौधों की सिंचाई में किया जाएगा। और बचे साफ पानी को नदी में बहाया जाएगा ताकि नदी प्रदूषित न हो।
फ्लाईओवर के पिलर निर्माण को संयुक्त टीम कर रही सर्वे
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि प्रस्तावित मानगो, साकची फ्लाईओवर के पिलर निर्माण के लिए संयुक्त टीम से सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में पथ निर्माण विभाग एवं टाटा स्टील के अधिकारी जुटे हैं। बैठक में सर्वे की समीक्षा की गई। सर्वे टीम 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बैठक में डीसी विजया जाधव के अलावा एडीसी जयदीप तिग्गा, एसडीएम पीयूष सिंहा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, टीएसयूआईएसएल (जुस्को) के एमडी रितुराज सिन्हा, सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाटा स्टील के अधिकारी प्रणय सिंहा एवं अमित सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!