बेस्ट एक्टर्स 2021: हमेशा नई नई फिल्मो से लोगो का मनोरंजन करने वाली बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी कोरोना की वजह से एक साल से ठप रही | लेकिन काफी उतार चढ़ाव के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री ने हमें 2021 में कई अच्छी फिल्में और वेब सीरीज दिए | कोरोना में जब लोग घर से नही निकल पाते थे तो इन्ही फिल्मों ने सबका मनोरंजन किया | आज हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ बेहतरीन फिल्में और बेहतरीन एक्टर्स के जिन्होंने इस साल लोगों के दिलो में अपनी छाप छोड़ दी | आईये देखते हैं कि परफॉरमेंस के लेवल पे किसने बाजी मारी और दर्शकों का दिल जीता…..
सरदार उधम में विक्की कौशल
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरदार उधम’ में विक्की कौशल ने मुख्य किरदार निभाया | सरदार उधम बढ़िया फिल्म रही | ये कहना भी गलत नहीं होगा की विक्की कौशल ने इस फिल्म के साथ पूरा न्याय किया| उन्हीने अपनी अभिनय कौशल को इस फिल्म से और भी निखारा है | उधम सिंह के किरदार में विक्की कौशल पूरी तरह से रच बस गए | हर घटना के साथ उधम सिंह के व्यक्तित्व में आए बदलाव को अभिनेता ने बखूबी दिखाया है और कैरक्टर में जान दाल दी । इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को बहुत तारीफ मिली है।
शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को बेहतरीन अंदाज में निभाया है | उन्होंने इस फिल्म एक लिए खूब म्हणत की जो की फिल्म में आपको देखने को मिलेगा | इस फिल्म को सिद्धार्थ के करियर का सर्वश्रेष्ठ फिल्म माना जा रहा है। कहना गलत नही होगा कि इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक ऊंचाई मिली है |
संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर
दिबाकर बनर्जी एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं जिनकी फिल्मे सबसे हटके होती हैं | साथ ही उनके एक्टर्स और करेक्टर्स भी दमदार होते हैं | दिबाकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में अर्जुन कपूर ने ये साबित कर दिया कि वो एक अछे एक्टर भी है | अपने पुलिस अफसर की भूमिका निभा में अभिनय से सभी को अपने अभिनय से प्रभावित किया है।
धमाका में कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन राम माधवानी की हालिया रिलीज फिल्म धमाका में एक न्यूज एंकर की भूमिका में दिखे। उन्होंने कहानी और अपने अपने सिर्फ एक लोकेशन यानी स्टूडियो के भीतर ही एंकर के रूप में लाजवाब अभिनय किया है | हालांकि फिल्म को काफी मिली जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन कार्तिक आर्यन ने अपने दमदार अभिनय के लिए खूब तारीफ बटोरी हैं । ये फिल्म उनके करियर की बेहतरीन फिल्म है |
बेल बॉटम और सूर्यवंशी में अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने इस साल दो फिल्में की जो कि कमर्शियल हिट फिल्में रही | उनकी पहली फिल्म बेल बॉटम रही जिसमे वो 80 के दशक के एक अंडर कवर एजेंट की किरदार में थे | इस किरदार में वो बखूबी जचे | वहीँ उनकी दूसरी फिल्म सूर्यवंशी रही जिसमे वो एक पुलिस ऑफिसर है | अक्षय कुमार ने एक बार फिर दर्शकों को अपने अभिनय से प्रभावित किया है।
अनकही कहानियां, अजीब दास्तां और रश्मि रोकेट में अभिषेक बनर्जी
शायद कम ही लोग जानते होंगे कि अभिषेक बनर्जी कास्टिंग एजेंसी चलाते हैं लेकिन इसक साथ साथ वो एक बेहतरीन अभिनेता भी है | उनके अभिनय को हमने पहले भी कई फिल्मों में देखा और सराहा है | इस बार भी अभिषेक बनर्जी ने फिल्म अजीब दास्तांस, अनकही कहानियां और रश्मि रॉकेट में उन्होंने ने हर किरदार के साथ तारीफें बटोरी है। वो एक दमदार कलाकार हैं और हर किरदार में अपनी छाप छोड़ते नजर आए।
नेल पोलिश और अजीब दास्तां में मानव कॉल
मानव कॉल एक गजब के नाटककार, अभिनेता, लेखक और निर्देशक हैं | उन्होंने इस साल दो बिल्कुल अलग तरह की फिल्में नेलपॉलिश और अजीब दास्तांस किरदार में नज़र आयें है | इमरान हाश्मी के साथ उन्होंने फिल्म डिबुक में भी काम किया है जिसमे वो एक यहूदी के किरदार में थे | वो अपनी हर फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर लोगों का दिल जीतने का हुनर रखते हैं |
अंतिम में आयुष
आयुष शर्मा महेश मांजरेकर निर्देशित हालिया रिलीज फिल्म ‘अंतिम’ में एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आयें | दर्शक उनके काम की तारीफ कर रहे हैं | दर्शकों का कहना है कि आयुष ने ना सिर्फ अपनी बॉडी पर काम किया है बल्कि अपने अभिनय को भी काफी निखारा है
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!