को-ऑपरेटिव कॉलेज के साइबर क्लब एवं कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कॉलेज के मल्टीपरपस परीक्षा भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘साइबर अटैक में वृद्धि और साइबर डिफेंस इंजीनियरिंग में नौकरी के असीमित अवसर’ था। कार्यशाला में साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन, फरीदाबाद के चेयरमैन शशांक शेखर गरूरयार, निदेशक डॉ ममता वर्मा एवं चीफ मेंटर बालाजी वेंकटेश्वर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह तथा साइबर विद्यापीठ से आये अतिथियों व कॉलेज की आईक्यूएसी समन्वयक डॉ नीता सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की। वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा ने साइबर क्राइम और उसके भयावह परिणाम एवं बढ़ती चुनौतियों के वातावरण में रोजगार के नए बढ़ते आयामों से अवगत कराया।
आंकड़ों के अनुसार 6300 लोगों की मृत्यु मोबाइल फटने से
वहीं मुख्य वक्ता शशांक शेखर गरूरयार ने कहा कि एनसीआरपी (नेशनल करेक्शन रिपोर्टिंग प्रोग्राम) के आंकड़ों के अनुसार 6300 लोगों की मृत्यु मोबाइल फटने से हुई है। इस लिए माेबाइल के यूज के समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही कंप्यूटर और मोबाइल यूजर अपने डिवाइस में फायरवॉल, एंटीवायरस आदि का उपयोग करें। कार्यशाला का संचालन बॉटनी विभाग की अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ शालिनी शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अस्सिटेंट प्रोफेसर अशोक कुमार रवानी ने किया। मौके पर साइबर क्लब के डॉ प्रभात कुमार सिंह मौजूद थे।
अपने माेबाइल की जानकारी शेयर न करें: डाॅ ममता
कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए डाॅ ममता वर्मा ने कहा कि वर्चुअल माध्यम से जुड़े किसी भी डिजिटल उपकरण को हैक किया जा सकता है। ऐसे में अपने माेबाइल से संबंधित जानकारी काे हर किसी के साथ शेयर न करें। उन्हाेंने कहा कि मोबाइल के लाइव कैमरे क्लिक को ज्यादा इंफॉर्मेटिव बनाने के लिए 32 नए फीचर्स जोड़े गए हैं। उन्हाेंने कहा कि अगर थाेड़ी भी सावधानी बरती जाए ताे साइबर अटैक से बचा जा सकता है। किसी भी सूचना काे साझा करने से पहले जिसे सूचना साझा कर रहे हैं वह व्यक्ति कैसा है यह जरूर जान लें। अनजान व्यक्ति काे किसी भी स्थिति में अपने माेबाईल से संबंधित सूचना साझा न करें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!