सांसद विद्युत वरण महतो ने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के लोकार्पण होने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू एवं घाघीडीह सहित पूरे शहरवासियों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका जनता से किया हुआ एक वादा आज साकार हुआ है ।
पूरी शिद्दत के साथ इस काम को अंजाम दिया
सांसद श्री महतो ने कहा कि जुगसलई ओवरब्रिज के निर्माण के लिए वे अनवरत और अथक प्रयासरत रहे। चाहे इस संबंध में राज्य सरकार और रेल प्रशासन से समन्वय बनाने की बात हो अथवा रेल प्रशासन और पथ निर्माण विभाग के बीच में सामंजस्य स्थापित करने की बात हो। उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ इस काम को अंजाम दिया। सांसद श्री महतो ने कहा चाहे राज्य सरकार के द्वारा रेल प्रशासन को भूमि के एवज में 33 करोड़ रूपया दिलाने की बात हो अथवा चूना भट्ठा के विस्थापित लोगों के पुनर्वास का मामला हो, उन्होंने ईमानदारी पूर्वक एक एक पहलू ऊपर निगरानी रखी और इस काम को यहां तक पहुंचाया।
Galwan Veer – The Fighter Ganesh Hansda Movie Review | Mashal News
विशेष आभार
सांसद ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति वे विशेष आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हर पल इस कार्य में आगे बढ़कर सहयोग किया। उन्होंने तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु एवं मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही साथ कहा कि टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी नरेन्द्रन एवं वी पी (सीएस) सुनील भास्करन के सहयोग के बिना चुना भट्टा बस्ती का पुनर्वास संभव नहीं हो पाता। सांसद श्री महतो ने त्रिवेणी इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया एवं कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी वे लम्बे समय तक डटे रहकर इस कार्य को सम्पन्न किया।
उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मेरे कार्यकाल में विगत 70 वर्षों के मामलों का समाधान करने में मैं सफल हो पाया। उन्होंने उन सभी लोगों को साधुवाद और धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस कार्य को संपन्न करने में अपनी अपनी भूमिका निभाई।
जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उदघाटन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!