सभी 9 प्रखंडों के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया
पर्यटन,कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय , झारखंड, रांची द्वारा सरायकेला खरसावां जिला में स्थित अर्जुना स्टेडियम, खरसावां में आज 30 जनवरी को सहाय योजना अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। इस दौरान बाॅलीबाॅल एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिसमें क्रमश: सभी 9 प्रखंडों के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बाॅलीबॉल बालक
विजेता- ईचागढ़ । उपविजेता- सरायकेला ।
वॉलीबॉल बालिका
विजेता – खरसावां । उपविजेता – कुकडू ।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता का परिणाम :-
100 मी० बालक
1. शिवम रॉय- गम्हारिया।
2. शिव कुमार प्रधान- राजनगर ।
3. गोरा तियू -सरायकेला ।
100 मी० बालिका
1. राधा कुमारी – गम्हरिया।
2. मामानी महतो – कुकडू ।
3. खुशबू महतो – खरसावां।
200 मी० बालक
1. अमित कुमार महतो -गम्हारिया ।
2. विशाल कुमार नायक -गम्हरिया ।
3. हरीश दोगो – राजनगर।
200 मी० बालिका
1. सेनुका महतो – नीमडीह ।
2. रानी कुमारी – गम्हारिया ।
3. बीरमनी लामाय -सरायकेला ।
400 मी० बालक
1. राहुल हेंब्रम- गम्हारिया।
2. बिरसा मुंडा – कुकडू
3. हर मोहन महतो – कुकडू
400 मी० बालिका
1. प्रीति कुमारी- कुचाई।
2. मालोती टुडू -राजनगर।
3. पूजा गागराई- खरसावां।
लम्बी कूद बालक
1. सुभाष महतो – कुकडू ।
2. सूरज मारडी – राजनगर।
3.मंजीत मुंडा – कुचाई ।
लम्बी कूद बालिका
1. रानी गागराई – सरायकेला।
2. बुधनी सिंह मुंडा- कुकडु ।
3. पूजा रानी महतो- ईचागढ़ ।
विजेताओं को ट्राॅफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया
सम्मानित अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को ट्राॅफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी विजेताओं के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। ज्ञात हो कि उग्रवाद प्रभावित जिलों सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां के युवाओं को खेल प्रोत्साहन देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने,खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु झारखंड सरकार द्वारा सहाय योजना अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिताएं कराई गई हैं एवं सभी खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान किया गया। खेल प्रतियोगिता के दौरान चयन समिति द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों की टीम सरायकेला – खरसावां जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए सहाय योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रांची जाएगी।
ये रहे मौजूद
आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी के साथ – साथ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, डी एस ए के पिनाकी रंजन, एथलेटिक्स एसोसिएशन के कर्मू मंडल, फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो, एवं संजय सुंडी, तीरंदाजी के प्रशिक्षक बी एस राव एवं हिमांशु मोहंती, वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी गणेश चौबे, सतीश प्रधान, हॉकी के पोलूश नाग, रविंद्र प्रधान, रविंद्र पड़िहारी, भूटान स्वासी, कुशो मिंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उदघाटन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!