लगा घुमंतू पुस्तकालय, हज़ारों स्टूडेंट्स ने पुस्तकों का किया अवलोकन
गांधी जी के शहादत के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज सोमवार को गांधी शान्ति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में जमशेदपुर स्थित लोयला स्कूल कैंपस में पुस्तकालय सह पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान स्कूल के आठ हज़ार स्टूडेंट्स ने पुस्तकों का अवलोकन किया। उनमें अभिरुचि दिखाई। विभिन्न महापुरुषों और मनीषियों तथा अन्य जानकारी की पुस्तकों के स्टॉल में काफ़ी भीड़ लगी रही।
गांधी के सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प
इस अवसर पर गांधी शान्ति प्रतिष्ठान के सदस्यों, स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने स्कूल कैंपस में लगी गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू को नमन किया और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीज ने कहा कि गांधीजी की प्रासंगिकता आज ज़्यादा है, जब समाज में सांप्रदायिक सद्भाव का वातावरण दूषित होता जा रहा है। ऐसे में गांधी के आदर्श और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की महती आवश्यकता है।
हेट स्पीच के प्रचार-प्रसार करने से भी बचना है-अंकुर
गांधी शांति प्रतिष्ठान के अंकुर शाश्वत से कहा, कि इस अवसर पर सिर्फ गांधीजी को नमन ही नहीं करना, बल्कि समाज में स्वस्थ वातावरण के निर्माण में अपनी अहम भूमिका भी निभानी होगी. इसके साथ-साथ हेट स्पीच को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिए प्रचार-प्रसार करने से भी बचना है. इस अवसर पर स्कूल को भारत के संविधान की प्रस्तावना (फ्रेम सहित) भेंट की गई.
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर गांधी शान्ति प्रतिष्ठान से सुख चंद्र झा, अंकुर शाश्वत, रमण, अंकित, प्रदीप रजक, शशांक शेखर, जगत, गौतम गोप, तरूण कुमार व स्कूल से प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीज, फादर के एम जोसेफ (रेक्टर, लॉयोला, फादर जो, (डायरेक्टर ऑफ UPASANA), फादर सी जी पौलुस (जर्मनी में कार्यरत) समेत स्कूल के तमाम स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!