हाजरा अस्पताल में अगलगी मामले में डीसी संदीप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस एफआईआर करने की तैयारी में भी है, लेकिन रविवार रात तक डॉ हाजरा के पुत्र, पुत्री या अन्य किसी परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए न तो फर्द बयान दिया और न ही कोई लिखित आवेदन। डॉ विकास हाजरा और डॉ प्रेमा हाजरा की पुत्री प्रेरणा हाजरा विलाप के दौरान कई बार पूरी घटना में साजिश का आरोप लगाते रहीं। वह रो-रो कर कहते सुनी गईं कि सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया।
पारा के हत्यारों को सजा दिलाकर रहूंगी!
प्रेरणा यह भी कह रही थीं कि पापा मैं आपके हत्यारों को सजा दिला कर रहूंगी…। हालांकि न तो इस संबंध में उन्होंने पुलिस को कोई फर्द बयान दिया और न ही लिखित शिकायत ही की। अंदरखाने चर्चा थी कि फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर परिजन थाने में शिकायत करना चाहते हैं, हालांकि यह व्यावहारिक नहीं है। फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट सामने आने में फिलहाल समय लग सकता है। माता-पिता की एक साथ मृत्यु से दोनों संतान स्तब्ध हैं। पुत्र आयुष बार-बार कह रहा था कि पापा मैं काबिल डॉक्टर बनूंगा। प्राथमिकी को लेकर परिवार के अंदर ही मतभेद की बात कही जा रही है। देर रात तक आवेदन के विषय-वस्तु को लेकर पुत्र-पुत्री अपने नजदीकियों के साथ मंत्रणा करते रहे।
हाजरा दंपत्ति की मौत से कलह को मिली हवा
डॉ हाजरा की मृत्यु से उनके परिवार के अंदर की आंतरिक कलह को हवा मिल गई। आग कैसे लगी, किसी ने लगा दी या शार्ट सर्किट से यह हादसा हुआ। इन प्रश्नों का उत्तर भले ही किसी के पास नहीं हैं लेकिन डॉ विकास हाजरा को करीब से जानने वाले इस घटना के लिए परिवार के ही दूसरे पक्ष को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। पुत्री भी अपने करीबी रिश्तेदार पर उंगली उठा रही हैं। हालांकि अंदेशा और आशंका के पीछे आपसी विवाद के तर्क के सिवाय कोई ठोस सबूत अभी तक सामने नहीं आए हैं।
गोशाला मुक्तिधाम में हुआ दंपत्ति का अंतिम संस्कार
अगलगी के शिकार धनबाद के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा और भांजे सोहम खमारू रविवार की दोपहर बस्ताकोला गोशाला मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हो गए। पुत्र आयुष हाजरा और पुत्री प्रेरणा हाजरा ने मिल कर अपने माता-पिता डॉ विकास और डॉ प्रेमा को मुखाग्नि दी। सोहम खमारू की मां मीता ने अपने पुत्र को गोशाला मुक्तिधाम तक कांधा देकर चिता तक पहुंचाया। हाजरा अस्पताल से मामा, मामी और भांजे की एक साथ शव यात्रा निकली तो पूरा एक्सचेंज रोड रो पड़ा।
परिवार ने थाने में दर्ज नहीं कराई है शिकायत
बैंक मोड़ पुलिस ने आग की घटना में सनहा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक जांच भी इसी का हिस्सा है। प्राथमिकी के संबंध में पूछने पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि पुलिस तैयार बैठी है। शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर से हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। अभी तक अगलगी कांड में कोई भी ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है, जिससे यह पता चल सके कि आग लगी या लगाई गई। पुलिस शिकायत मिलने पर हर आरोप की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!