टाटा लीज क्षेत्र एवं इससे सटी अन्य बस्तियों में टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्ववर्ती जुस्को) की बिजली उपलब्ध कराने तथा व्यवस्था में सुधार के लिए गुरुवार को बिष्टूपुर स्थित जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें विधायक सरयू राय के अलावा टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में बिजली से वंचित घरों में टाटा स्टील यूआईएसएल बिजली कनेक्शन देगी।
कंपनी क्षेत्र में दो बिजली सब स्टेशन का निर्माण
इसके लिए कंपनी क्षेत्र में दो बिजली सब स्टेशन का निर्माण कराएगी। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मोहरदा, मुराकाटी क्षेत्र में जुस्को बिजली के लिए शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा। केबुल बिछाने के लिए पथ निर्माण विभाग एवं मोहरदा ओडिशा स्कूल मैदान में सब स्टेशन के लिए जमीन सत्यापन के लिए अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा गया है। विधायक सरयू राय ने समिति की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को मोबाइल पर बातचीत के दौरान अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र देने का निर्देश दिया।
लिक्वीडेटर को भेजा गया है प्रस्ताव
केबुल कंपनी के इर्द-गिर्द स्थित घरों एवं डीएस फ्लैट में टाटा स्टील यूआईएसएल की बिजली देने के लिए कंपनी के लिक्वीडेटर की मंजूरी जरूरी है। बैठक में टीएसयूआईएसएल के प्रतिनिधियों ने बताया कि लिक्वीडेटर को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। सहमति मिलते ही केबुल टाऊन और केबुल बस्ती के प्रत्येक घरों को अलग-अलग बिजली प्रदान कर दी जाएगी। वर्तमान में वहां सिंगल प्वाइंट पर बिजली सप्लाई व्यक्तिगत कनेक्शन देने के लिए कंपनी ने केबुल टाऊन, डीएस फ्लैट क्षेत्र में अलग-अलग बिजली देने के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है। बाकी क्षेत्रों के लिए भी सर्वे किया जा रहा है।
पावर कट होने पर टाटा स्टील यूआईएसएल देगी बिजली
विधायक राय ने नागरिकों को लोड शेडिंग से मुक्ति दिलवाने और जीरो कट बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव बैठक में रखा जिसे कमेटी के अध्यक्ष सह विद्युत महाप्रबंधक ने भी अपनी सहमती जतायी और इसपर अमल करने की बात कही। राय ने कहा कि जब बिजली उपलब्धता पर्याप्त न हो तो ऐसी स्थिति में बिजली आपूर्ति पूर्ण करने के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा सिंगल प्वाइंट पर गोलमुरी ग्रिड में बिजली दी जाय। इसके लिए आवश्यक उच्च स्तरीय बैठक निर्णय लिया जाएगा। इसी तरह टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर में हाई मास्ट लाईट में जल्द कनेक्शन देकर चालू किया जाएगा।
बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुर के महाप्रबंधक श्रवण कुमार, कार्यपालक अभियंता, टीएसयूआईएसएल के प्रतिनिधि, टाटा पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!