झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कोडरमा जिले में अभ्रक स्क्रैप डंपिंग यार्ड को फिर से शुरू करने के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अभ्रक खनन उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए एक कदम उठाया।
देश में सबसे अच्छा अभ्रक का उत्पादन झारखंड में होता है। लेकिन वर्षों से इस पर ध्यान नहीं दिया गया। हेमंत सोरेन ने कहा कि इस कड़ी को मजबूत करने और पहले चरण में अभ्रक की खोई हुई पहचान को पुनर्जीवित करने के लिए हमारी सरकार बहुत जल्द इस संदर्भ में एक कानून लाने जा रही है।
“अभ्रक उद्योग के शुरू होने से कई वर्षों से अवैध रूप से अभ्रक का खनन बंद हो जाएगा। साथ ही लाखों मजदूरों का शोषण बंद होगा और व्यवस्थित रोजगार सृजित होगा। ज्ञात हो कि वर्ष 1980 से पूर्व कोडरमा में अभ्रक खनिज के लगभग 400 खनन पट्टे होते थे। वर्ष 1980 में वन (संरक्षण) अधिनियम के लागू होने और वन्यजीव आश्रय के प्रभाव के कारण कोडरमा में अभ्रक खनिज के लगभग सभी खनन पट्टे बंद कर दिए गए थे।
कोडरमा जिले में अभ्रक खनिज का एक भी खनन पट्टा संचालित नहीं
वर्तमान में कोडरमा जिले में अभ्रक खनिज का एक भी खनन पट्टा संचालित नहीं है। वर्तमान में अभ्रक खनिज को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में झारखण्ड राजपत्र संख्या 86 दिनांक 03.03.2022 द्वारा झारखण्ड लघु खनिज अनुदान (संशोधन) नियमावली 2021 के नियम 9(1)(क) के प्रावधान के अन्तर्गत “झारखण्ड राज्य के कबाड़ में पाये जाने वाले अभ्रक खनिज जिसका व्यावसायिक मूल्य झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा। उक्त के आलोक में भूविज्ञान निदेशालय ने कोडरमा जिला अंतर्गत मौजा-चरकी, अंचल कोडरमा में भण्डारित अभ्रक अवशेष डंप (अवशेष) से अभ्रक हटाने के लिये चिन्हित किया है।
मुख्यमंत्री द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किये गये वाहन से अभ्रक अवशेषों का चयन ढिबरा डंप से संबंधित सहकारी समितियों के सदस्यों द्वारा किया जायेगा और जिला खनन कार्यालय कोडरमा एवं जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा चिन्हित वाहन में ही लाद दिया जायेगा. गौरतलब है कि खतियानी जौहर यात्रा के तहत हेमंत सोरेन ने कोडरमा जिले में सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!