जमशेदपुर के आजादनगर कुली रोड कोयला टाल के पास 13 जनवरी की रात हुई मोहम्मद शब्बीर अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में कपाली डांगरडीह निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन, आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी अतालिक अहमद, कपाली अलबेला गार्डेन निवासी सरफराज आलम, मानगो आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी सैफ अली साकिर, ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मोहम्मद ताज शामिल है. गिरफ्तार लोगों के बयान पर इस कांड में शामिल स्कार्पियो (संख्या जेएच 05बीवाइ 5021), मोबाइल और 38 हजार रुपये जमा कराया गया है. इस कांड के आरोपी मोहम्मतद ताज के बीमार रहने के कारण टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में गिरफ्तार मोहम्मद सद्दाम हुसैन के खिलाफ पहले से चांडिल और आजादनगर थाना में कई सारे केस दर्ज हैह. जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को ओल्ड पुरुलिया रोड बहरा मैदान निवासी मोहम्मद शज्जाद के साथ शहनवाज बच्चा उर्फ छोटू, गुलरेज, सद्दाब, रिंकू, दानिश द्वारा मारपीट किया गया था. इस संबंध में मोहम्मद सज्जाद के आवेदन पर आजादनगर थाना में एफआइआर दायर किया गया था.
इस मामले में मृतक मोहम्मद शब्बीर द्वारा पीड़ित परिवार को कानूनी सहयोग किया जा रहा था. इसके अलावा मोहम्मद शब्बीर का कपाली में जमीन का काोबार भी था, जिसे सारे आरोपी द्वारा काम करने से पहले भी मना किया गया था, लेकिन शब्बीर अहमद द्वारा काम जारी रखा गया था. इस कारण ही उनकी हत्या की गयी थी. आपको बता दें कि 13 जनवरी की रात आजादनगर कुली रोड कोयला टाल के बाद मोहम्मद शब्बीर की लड़कों ने पिटाई कर दी थी और गोली मारकर घायल कर दिया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी रविवार को मौत हो गयी थी.
पुलिस की जीप को आरोपियों के परिजनों ने रोका
जमशेदपुर के एसएसपी ऑफिस में सारे आरोपियों को पकड़कर लाया गया था. इन सारे आरोपियों के परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंच गये. इन लोगों ने पुलिस की जीप को रोक दिया. जिस पुलिस जीप से आरोपियों को जेल ले जाया जा रहा था, उसी जीप के आगे महिलाएं खड़ी हो गयी और हंगामा करने लगी. इन लोगों का कहना है कि बेवजह आरोपियों को फंसाया गया है. वे लोग निर्दोष है. माहौल की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी के शंकर नीचे उतरे और लोगों को समझाया. इसके बाद आरोपियों को वहां से ले जाया गया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!