जब अंधेरा गहरा होता है, तभी दीये का महत्त्व समझ में आता है
देश और दुनिया में गांधी जी की प्रासंगिकता क्या है, इसे समझने के लिए गांधी जी को समझना होगा. जयपुर स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एन्ड सोशल साइंसेज के भ्रमण के दौरान उनके प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा, “जब अंधेरा गहरा होता है तभी दीये का महत्त्व समझ में आता है, वर्तमान समय में एक राष्ट्र की परिकल्पना को बचाये रखने के लिए गांधी जी की विचारधारा और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना जरूरी है।”
29 दिसंबर को महाराष्ट्र से प्रारम्भ हुई थी यह यात्रा
वे गांधी लीगेसी टूर 2023 के बारे में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। तुषार गांधी विदेशी गांधीवादी विचारकों के साथ ‘गांधी लीगेसी टूर 2023’ के तहत जयपुर भ्रमण पर आए थे। इस 19 सदस्यीय दल में भारत के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, फ़्रांस और इजरायल के प्रतिनिधि शामिल थे। 29 दिसंबर को महाराष्ट्र से प्रारम्भ हुई यह यात्रा गुजरात, राजस्थान होते हुए 12 जनवरी को नई दिल्ली में समाप्त हुई है।
‘गांधी लीगेसी टूर‘ 22-23 वर्ष पूर्व उनके पिता अरुण गांधी ने की थी
‘गांधी लीगेसी टूर’ यात्रा के बारे में बताते हुए तुषार गांधी ने कहा कि इस यात्रा की शुरुआत करीब 22-23 वर्ष पूर्व उनके पिता अरुण गांधी ने की थी। हर साल ये यात्रा देश की उन चुनिंदा जगहों और संस्थानों खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में जाती है जहां गांधीजी का ग्रामोद्धार का सपना साकार होता नजर आता है।
युवा अपनाए बापू की अहिंसा की विचारधारा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महात्मा गांधी शांति एवं अहिंसा निदेशालय को एक विभाग के रूप में स्थापित करने के फैसला लिया गया है। तुषार गांधी ने इसकी सराहना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को बापू की अहिंसा की विचारधारा को समझना और अपनाना चाहिए।
Lokmat News से साभार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!