ग्रामीण कह रहे हैं- “राम मुर्मू द्वारा दिया गया स्टेटमेंट गलत है”
क्या इसको लेकर गांव में हो रही है राजनीति ?
बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुष मुड़िया पंचायत के पांकलो में डीएमएफटी की तरफ से बन रहे जलमीनार के निर्माण को लेकर पंचायत के मुखिया और ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं. ग्रामीणों ने इस मामले पर एक बैठक की. उनका कहना है कि निर्माण को लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं है. बेवजह मुखिया राम मुर्मू द्वारा मामले को तुल दिया जा रहा है और वे निर्माण स्थल की फोटो लेकर न्यूज़ बनाने में जुटे हैं. बहुत प्रयास के बाद झामुमो नेता प्रवीर कुमार बंद की सहायता से विधायक समीर कुमार महंती के प्रयास से यह जलमीनार के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो पाया एवं कार्य का शुभारंभ ग्राम प्रधान लेपा मुर्मू और ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर किया गया.
जिला परिषद को सूचना नहीं देने का आरोप झूठा- प्रवीर कुमार बंद
इस मामले में ठेकेदार एवं झामुमो नेता प्रवीर कुमार बंद ने मुखिया राम मुर्मू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जिला परिषद फुलमुनी मुर्मू का नाम लेकर पैसों की डिमांड की थी और फिर उद्घाटन में जिला परिषद को सूचना नहीं देने का झूठा आरोप लगाया है. ठेकेदार का कहना है कि जल मीनार के निर्माण में 8,53,000 की लागत आएगी. नियम यह है कि जलमीनार बनकर तैयार होने पर ही शिलापट्ट लगाया जाता है और उद्घाटन भी किया जाता है, लेकिन कंप्लीट होने के पहले ही शिलान्यास के नाम पर नहीं बुलाने के लिए जिला पार्षद द्वारा आरोप लगाया जा रहा है और अडंगा डालने का प्रयास किया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि काम अच्छे तरीके से हो रहा है
ऐसे में पांकलो के ग्रामीणों का कहना है, “यहां पर काम बहुत ही अच्छे तरीके से हो रहा है. मुखिया राम मुर्मू एवं जिला परिषद फुलमुनि मुर्मू अगर यहां डिस्टर्ब करने आएंगे, तो उन लोगों को गांव की महिलाएं घेर कर रखेंगी उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जब तक नहीं पहुंचते हैं तब तक हम लोग इन लोगों को बंदी बनाकर रखेंगे.”
यह भी ज़रूर देखना चाहिए कि सरकारी नियम क्या कहता है ?
इस मामले में यह भी ज़रूर देखना चाहिए कि सरकारी नियम क्या है ? मुखिया हो या ज़िला पार्षद, ये जनप्रतिनिधि हैं और अपने-अपने संवैधानिक पद पर हैं. शिलान्यास के समय एक पट्ट लगाया जाता है और उसमें योजना का नाम, प्राक्कलित राशि, विभाग का नाम पंचायत और उसके प्रतिनिधियों के नाम आदि अंकित किए जाते हैं, ताकि ग्रामीण उक्त योजना के बारे में भली-भांति जान सकें.
ये लोग थे मौजूद
मौके पर उपस्थित महिलाएं पार्वती नायेक, गुरु वारी मुर्मू, मोनू मुर्मू, रवि नायक, बांसी मुर्मू, गुरा नायेक, चामरू मुर्मू, बबलू मुर्मू, सुकलाल मुर्मू, मानिक नायक, अजीत नायक, डब्लू मुर्मू, गीता रानी मुर्मू, सुभासि मुर्मू, अमित नायक, पूजा नायक, सेफाली पोईरा, मदन किसकु, दीपाली हेंब्रम, प्रवीर कुमार बंद, पंकज कुमार भोल और कई सारे महिला-पुरुष उपस्थित थे.
नशे में धुत दिल्ली के किशोर ने आदमी को चाकू मारा, फिर दूसरे मिनट बाद चाकू मारा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!