
तीन शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए शीघ्र विद्यालय में योगदान कराने की मांग की
पोटका 11 जनवरी -पोटका प्रखंड अंतर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चाकड़ी विद्यालय प्रबंधन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त के पास पहुंचकर विद्यालय के तीन शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए शीघ्र विद्यालय में योगदान कराने की मांग की। ज्ञात हो कि ज्ञापन संख्या-928 जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम के आदेश अनुसार 29 -6 -2022 को प्लस टू में पदस्थापित शिक्षक अचल पोद्दार, ज्ञापन संख्या-1589 जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार 10 -10 -2022 को उच्च विद्यालय के बिट्टू सोनकर को अन्यत्र विद्यालय में प्रति नियोजित किया गया है। साथ ही वर्ग 1 से 8 के शिक्षक मुकेश कुमार को जिला कार्यालय में 22-12 -2022 से गैर शैक्षणिक कार्य में प्रति नियोजित किया गया है।
Jharkhand Tusu Parv: टुसू परब का झारखण्ड में क्या है महत्व | Mashal News
प्रतिनियोजन के फलस्वरुप विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि पूरी तरह प्रभावित
इन तीनों शिक्षकों के प्रतिनियोजन के फलस्वरुप विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि पूरी तरह प्रभावित हो रही है। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के समक्ष तीनों शिक्षकों को यथाशीघ्र विद्यालय में योगदान कराने की मांग की, ताकि विद्यालय में अध्ययनरत 807 छात्र छात्राओं का पढ़ाई बाधित न हो। प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, सेवानिवृत्त शिक्षक रंजीत सरदार, बन बिहारी सरदार, रवींद्रनाथ सरदार, उज्जवल कुमार मंडल,
वीरबल भूमिज, व पंचायत प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!