ज्यादा शराब पीने से ब्रेन की केमिस्ट्री बदल जाती है और लंबे समय बाद ब्रेन डैमेज होने लगता है. कई बार शराब की वजह से लोग डिमेंशिया (Dementia) का शिकार भी हो जाते हैं. इसके अलावा भी कई खतरनाक साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं. लंबे समय तक अल्कोहल का ज्यादा सेवन करने से ब्रेन की न्यूरोट्रांसमिटर एक्टिविटीज में बदलाव आ जाता है और ब्रेन का स्ट्रक्चर भी अबनॉर्मल होने लगता है. वर्तमान समय में शराब पीना शौक बन गया है और बड़ी संख्या में लोग हर वक्त शराब के नशे में रहते हैं. पिछले दिनों न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर रहे एक शख्स ने महिला पर पेशाब कर दी. घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में था.
लोग यह जानकर भी हैरान हैं कि शराब का नशा किस हद तक परेशानी की वजह बन सकता है. आज अल्कोहल से होने वाले नुकसान के बारे में जानेंगे.
वेब एमडी की रिपोर्ट मुताबिक अल्कोहल का लगातार ज्यादा सेवन करने से ब्रेन डैमेज हो सकता है. कुछ लोगों को इसकी वजह से डिमेंशिया जैसी खतरनाक बीमारी का सामना भी करना पड़ सकता है. अल्कोहल के शॉर्ट टर्म इफेक्ट की बात करें तो यह शरीर के अंदर पहुंचने के बाद इसका असर तुरंत ब्रेन तक जाता है और ब्रेन की केमिस्ट्री बदल देता है. इससे हमारे ब्रेन में बदलाव हो जाते हैं और न्यूरॉन्स की एक्टिविटी दब जाती है. इससे बोलने, चलने फिरने और चीजों को याद रखने में काफी दिक्कत हो जाती है.
ज्यादा शराब पीने से कुछ लोग बेहोश भी हो जाते हैं. ब्रेन की केमिस्ट्री बदलने से लोगों का तेजी से मूड स्विंग होता है. वे कभी उत्साहित फील करते हैं तो कभी उन्हें डिप्रेशन होने लगता है. कभी- कभी आक्रामक भी हो जाते हैं. इतना ही नहीं शराब के सेवन से कई मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम होने लगती हैं, जिसमें साइकोसिस शामिल है. इससे लोगों का मूड और पर्सनैलिटी भी बदल जाती है. आसान भाषा में कहें तो शराब से दिमाग कमजोर हो जाता है.
Also Read: Jamshedpur: आम आदमी पार्टी के महानगर के दो कार्यक्रम का हुआ समापन!
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!