Delhi MCD Mayor Election : दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों का चुनाव आज होना है. इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले एमसीडी के सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके तुरंत बाद बैलेट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर (Delhi Mayor and Deputy Mayor Election) के चुनाव की चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी.
बहुमत नहीं होने के बावजूद बीजेपी ने मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया. लेकिन इस बार कांग्रेस ने चुनाव में शामिल नहीं होने की ठानी है. इस पर आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज कहा कि कांग्रेस का वाकआउट करना बीजेपी को मदद करेगा. दिल्ली नगर निगम के लिए पिछले साल 4 दिसंबर को चुनाव संपन्न हुए थे और 7 दिसंबर को नतीजे आए थे. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की थी. भाजपा को 104 वार्डों में जीत मिली थी. कांग्रेस सिर्फ 9 वार्ड जीत सकी थी, 3 वार्डों में निर्दलीय जीते थे.
आप और बीजेपी के उम्मीदवार
- आम आदमी पार्टी, मेयर पद -ईस्ट पटेल नगर वार्ड की पार्षद शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) और चितरंजन पार्क वार्ड की पार्षद आशु ठाकुर (Ashu Thakur) को बैकअप उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी की तरफ से आले मोहम्मद इकबाल (Aale Mohammad Iqbal) प्रमुख और जलज कुमार (Jalaj Kumar) बैकअप उम्मीदवार,AAP की तरफ से करावल नगर वार्ड से आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी उम्मीदवार हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से कमलजीत शेहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा मैदान में हैं.
- बीजेपी, शालीमार बाग वार्ड की पार्षद रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) मेयर उम्मीदवार डिप्टी मेयर पद के लिए . बीजेपी ने कमल बागरी (Kamal Bagri) को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है.
- स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार मैदान में हैं.
मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी मेम्बर्स के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच फिर से मतभेद पैदा हो गया है. इसकी वजह चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर है. एलजी ने बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है. वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से मुकेश गोयल के नाम का प्रस्ताव भेजा गया था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!