डायन बताकर गोली से मारने की धमकी देने का है आरोप
पीड़िता के पति मिल रही जान से मारने की धमकी
पोटका 4 जनवरी -डायन बिसाही के नाम पर झारखंड में उत्पीड़न बहुत आम हो चुका है। ज्यादातर इस तरह का उत्पीड़न झारखंड के आदिवासी समाज में देखने को मिलता है। इस अंधविश्वास रूढ़िवादी व्यवस्था के खिलाफ समाज और प्रशासन को आगे आने की जरूरत है ।
कोवाली थाना द्वारा नामजद आरोपियों पर नहीं की जा रही कोई कार्रवाई
मगर बीते 8 नवंबर’ 2022 को कोवाली थाना अंतर्गत गांव- ध्रुवालुपुंग टोला बलियाडीपा में डायन -बिसाही के नाम पर घटी मार्मिक घटना के बाद भी कोवाली थाना द्वारा नामजद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि पीड़िता के पति मंगल सिंह महाली को अभी भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। प्रशासन की लापरवाही के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी हुई है।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
मंगल सिंह माहली के घर घुसकर पुत्री पानसरी माहली एवं पत्नी लखी माहली के साथ की गई मारपीट !
कोवाली थाने पर कुछ कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़िता के पति ने 24 नवंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर को घर के सामने रहने वाले दुबई माहली, फूलो हेम्ब्रम, रानी मार्डी,सोमाय मार्डी, क्षिता माहली पर डायन बताकर गोली से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि 8 नवंबर 2022 को डायन बताकर रात 7:00 बजे नामजद आरोपियों ने मंगल सिंह माहली के घर घुसकर पुत्री पानसरी माहली एवं पत्नी लखी माहली को मारपीट कर जख्मी कर दिया था, तब पीड़िता परिवार कोवाली थाना में नाम दर्ज आरोपियों पर मामला दर्ज कराया, मगर आज तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, जबकि डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम राज्य सरकार ने 3 जुलाई 2001 में अंगीकृत किया है। ऐसे में डायन जैसे अंधविश्वास पर उत्पीड़न कैसे रुकेगी एवं पीड़िता को न्याय कब मिलेगी यह भविष्य ही बताएगा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!