ओवर ब्रिज का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा निष्पादित हुआ है और उसके श्रेय राज्य सरकार ले रही है
आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जुगसलाई ओवर ब्रिज एन डी ए सरकार की उपलब्धि है, जो जुगसलाई और बागबेड़ा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग थी और इस मांग को पूर्ण करने के लिए वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय नेता व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि चूंकि ओवर ब्रिज का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा निष्पादित हुआ है और उसके श्रेय राज्य सरकार ले रही है, तो आजसू पार्टी और उससे जुड़े नेताओं को कोई परेशानी नहीं, बल्कि शुक्रगुजार है कि कार्य जनहित में हुआ।
75 years of kharsawan Golikand | kharsawan Shahid diwas 1 january 2023 | Mashal News
पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस ने विधानसभा में मुखरता से आवाज उठाई थी-तिवारी
तत्कालीन एनडीए सरकार में मंत्री रहे जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस ने विधानसभा में मुखरता से आवाज उठाई थी और उसके लिए सतत प्रयास किया था। आज उन्ही के संघर्षों का परिणाम है कि जुगसलाई और बागबेड़ा की जनता को ओवरब्रिज के रूप में सौगात मिली और जनता को राहत मिल रही है, लेकिन झामुमो विधायक मंगल कालिंदी के पास विकास कार्यों हेतु कोई मानक तैयार नहीं है और न ही कोई सूझ-बूझ है, बल्कि रामचंद्र सहिस द्वारा किए गए विकास कार्यों के शिलान्यास पर शिला-पट्ट लगा राजनीति चमका रहे हैं।
आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने मंगल कालिंदी को चुनौती देते हुए कहा की श्रेय लेने से बेहतर है, कि कुछ कार्य करें। जनता को धोखे में रखने के बजाय गोविंदपुर ओवर ब्रिज का निर्माण कराकर दिखाएं। राज्य में झामुमो की सरकार है और मंगल कालिंदी क्षेत्र के विधायक हैं. जनता के हित में कार्य करें ” जनता सर पर बिठा कर घुमाएगी” वर्ना सरकार को आगामी विधान सभा में चुनाव में जनता स्वयं सबक सिखाएगी ।
जमशेदपुर :38.59 की विकास योजनाओं का विधायक मंगल कालिंदी ने किया उद्धाटन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!