जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर निवासी अजय मोदी के घर 2.10 करोड़ की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित अजय मोडिंके भाई शैलेश मोदी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी परवेज आलम अंसारी, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी रहमतुल्लाह उर्फ बटकू अंसारी, मानगो रोड नंबर 7 निवासी मो अफरोज, बागबेड़ा निवासी निरंजन गौड़ और शेख अब्दुल्ला इसराफिल शामिल है. आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने चोरी के 7.70 लाख रुपए और चांदी के बर्तन समेत घटना में ‘प्रयुक्त बांस को सीढ़ी, कटर और सब्बल बरामद किया है.
संपत्ति विवाद को लेकर अक्सर बकझक होती रहती थी
भाई ने संपत्ति विवाद में करवाई चोरी जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अजय मोदी और शैलेश मोदी के बीच संपत्ति विवाद को लेकर अक्सर बकझक होती रहती थी. इसके अलावा अजय के पास काफी पैसा था इसकी जानकारी शैलेश को थी. इसी को लेकर उसने परवेज को अपनी तरकीब बताई जिसके बाद परवेज ने अपनी एक टीम बनाकर घटना को अंजाम दिया. शैलेश को जानकारी थी कि अजय घर से कितने दिन बाहर रहने वाला है.
इसी का फायदा उठाते हुए शैलेश ने चारों के साथ मिलकर तीन चार दिनों में घटना को अंजाम दिया. सभी दो तीन की संख्या में घर में रात को घुसते थे जिसमे शैलेश मदद करता था. सभी चोरी कर सामान ले जाते थे. चोरी के रुपयों से कार, बाइक समेत अन्य सामानों की खरीद की. इसके अलावा गहनों को भी बेच दिया. वहीं जुए में भी कुछ रुपए हार गए.
परवेज साकची आमबागान में लगे डिजनी लैंड में पार्किंग कर्मी का काम करता था. इसी बीच उसकी पहचान शैलेश से हुई और शैलेश ने अपनी तरकीब परवेज को बताई. एसएसपी ने बताया की चोरी के अन्य सामान की रिकवरी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसएसपी प्रभात कुमार ने सुंदरनगर थाना प्रभारी अनुज कुमार की तारीफ की
इस खुलासे को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने सुंदरनगर थाना प्रभारी अनुज कुमार की तारीफ की. उन्होंने बताया कि सुंदरनगर थाना प्रभारी को ही इस मामले में क्लू मिला था जिसके बाद इस मामले का खुलासा हो पाया. क्लू के आधार पर ही पुलिस शैलेश तक पहुंच पाई. उन्होंने इस मामले को सुलझाने में अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भी तारीफ की.
साकची निवासी अजय मोदी अपने परिवार के संग 29 सितंबर को छुट्टियां मनाने सिंगापुर गए हुए थे. जब वह 9 अक्टूबर को घर वापस लौट तो पाया की घर में चोरी हो चुकी है. चोरों ने पीछे से बॉथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर अंदर घुसकर चाबी से ही लॉकर को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने 1.50 करोड़ के गहने और 60 लाख रुपए नकद की चोरी की थी.
- जमशेदपुर :कोलकाता की नन बैंकिंग कंपनी जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान के लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फरार
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!