जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) की हमेशा से अपनी अलग प्रतिष्ठा रही है। इस स्कूल में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए अभिभावक हमेशा जोर लगाते हैं। इस बार फिर से दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्कूल में छठी कक्षा से दाखिला लिया जाता है। सो, नवोदय विद्यालय समिति ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इस स्कूल में दाखिला लिया जाता है। प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।
पूर्वी सिंहभूम में जवाहर नवोदय विद्यालय बालीकुडिया में इसी प्रवेशपरीक्षा के माध्यम से दाखिला लिया जाएगा। इस बार नवोदय विद्यालय समित ने प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन को भी शोकेस किया है। समिति के मुताबिक 2022 में हुए जेईई मेन की परीक्षा में नवोदय विद्यालय के 56.6 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कीई। आंकड़ों के मुताबिक नवोदय के 7585 विद्यार्थी जेईई में बैठे थे, इनमें से 4296 विदायार्थी जेईई मेन में सफल रहे। इसी तरह जेईई एडवांस में सफलता दर 33.7% रही। 3000 विद्यार्थी एडवांस में बैठे थे, जिनमें 1010 सफल रहे। नीट में भी 2022 में सफलता दर 78% रही।24807 विद्यार्थी नीट में बैठे थे, जिनमें से 19353 विद्यार्छी सफल रहे। जबकि सीबीएसई दसवीं में भी 99.71% व 12वीं में 98.93% विद्यार्थी सफल रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!