गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुग्धा पंचायत और राजनगर में “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन आज, 29 नवम्बर को किया गया.
मुख्य अतिथि मंत्री चम्पई सोरेन ने जिले के सभी लाभुकों से सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन, राशन, आवास का लाभ अवश्य लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी पंचायतों में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर आवेदन प्राप्त कर उन्हें ऑन द स्पॉट निष्पदित करने के लिए किया जा रहा है. साथ ही विद्यालयों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ा जा सके. इसी कड़ी में उन्होंने महिलाओं के योगदान एवं विकास की बात पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिनके विकास के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए. हड़िया-दारू बेचने वाली महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व JSLPS की कल्याणकारी योजना से जोड़ा गया। शिविर में आ रहे ग्रामीणों को मनरेगा, दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुधन विकास योजना आदि योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। समाज कल्याण अंतर्गत संचालित पीएम मातृ वंदना योजना, सुकन्या योजना आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
जिले के योग्य लाभुकों को लगाया जा रहा है कोरोना टीका
पंचायत स्तरीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा योग्य लाभुकों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावे क्षेत्र के लोगों को कोरोना टीका की महत्ता के सम्बंध के आवश्यक जानकारियां भी दी जा रही है।
यह कार्यक्रम 16 नवंबर से प्रारम्भ हुआ है, जो 28 दिसंबर तक चलेगा। यह कार्यक्रम जिले के सभी पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक दिन सभी प्रखंडों के एक-एक पंचायत में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में आमजनों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ सभी योग्य लाभुकों को कोरोना का टीका लगाया गया। कम्बल वितरित किये गए।
“आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सम्बन्धित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी आमजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। श्री सोरेन ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में लगने वाले शिविरों में कम्बल एवं धोती साड़ी का वितरण किया गया। कम्बल वितरण का कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराने का उन्होंने निर्देश दिया। बताया कि ई श्रम कार्ड निबंधन की प्रक्रिया भी जारी है।
आज के कार्यक्रम में गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कुल 883 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 745 मामलों को ऑन द स्पॉट निष्पदित किया गया, वहीं राजनगर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में कुल 427 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 275 मामलों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया ।
कार्यक्रम में मंत्री चम्पई सोरेन के अलावे उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!